Motivational quotes and status in hindi/प्रेरक उद्धरण आपको प्रत्येक दिन लक्ष्य तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं। वे सिर्फ शब्द हैं। लेकिन वे सकारात्मक शब्द हैं। और यदि आप अपने आप को अगले स्तर पर धकेलने के लिए हार मानने या संघर्ष करने की कगार पर हैं, तो कभी-कभी आपको बस यही motivational quotes चाहिए। तो क्या आप एक परियोजना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, एक नया पक्ष शुरू करें, या उस बड़े जीवन लक्ष्य को हिट करें। आज हम आपके साथ Motivational quotes and status in hindi शेयर करेंगे जो कि आपको सफलता दिलाये, कभी कभी ऐसा होता है कि हम मेहनत तो करते है फिर भी हमे सफलता नही मिलती क्योंकि हम पूरा फोकस अपने लक्ष्य पर नही लगा पाते हमे motivation की जरूरत होती है इसलिए हम आपके लिए inspirational and motivational quotes in hindi शेयर कर रहें जिस से आप इन्हें पढ़कर motivate हो सकें
Motivational quotes and status in hindi
• बाहर की चुनोतियो से नही हम अपने अंदर की कमजोरियों से हारते है ।
• हिम्मत से हारो, मगर हिम्मत कभी मत हरो ।
• जब जब जग जिस इंसान पर हंसा है, तब तब उसी ने इतिहास रचा है ।
• सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
• पुरानी गलतियां आपकी पहचान नही होती, वे आपको सीख देने के लिए होती है।
Motivational quotes in hindi
• हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है
• राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है..।
• जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते
प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
• मंजिलें भी ज़िद्दी है, रास्ते भी ज़िद्दी है,
• कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही,
Motivational quotes in hindi for success
• थोड़ा डूबुंगा मग़र में फिर तैर आऊंगा,
• ख्वाहिशें भले ही छोटी हो पर,
यह भी पढ़े ▶ 20 साल की उम्र में 360 करोड़ की कंपनी बना दी
• घमंड से अपना सर ऊंचा ना करें,
• जब वक्त साथ देता है तो
• ख्वाब टूटे है मगर हौसले जिंदा हैं
Motivational quotes in hindi
• सपने को पाने के लिए समझदार नही,
• अपनी मेहनत से इतने कामयाब हो जाओ की,
तुम्हारे दुश्मन का बाप भी तुम्हारा कुछ नही बिगाड़ पाए।
• विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,
• एक दिन अपने नाम का भी शोर आएगा,
• अकेले चलना सीख लो, जरूरी नही जो
• हथेली पर रखकर नसीब
तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है..।
सीख उस समंदर से..
• हौसलें के तरकश में, कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
• यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यूं आसमान देखता है,
• ना किसी से कोई ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजिले, मेरी अपनी दौड़।
• मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते ही होते हैं।
• एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है
Inspirational quotes in hindi
• आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
• डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
• परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो, यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।
• जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है।
• ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी
• जिंदगी में तकलीफ़ कितनी भी हो कभी हताश मत होना क्योकि धुप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सुखा नहीं होता
• मैदान में हरा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।
यह भी पढ़ें ▶ गौतम बुद्ध के प्रेरणादायी विचार
• अपने अन्दर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे क्योकि ऊँचा वाही उठता हैं जो हल्का होता हैं।
• कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
यह वक्त है बदलता जरूर है ।
• तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।
• अगर हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
motivational status hindi
• बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता।
• जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
• जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं
यह भी पढ़ें➡ स्मरण शक्ति बढ़ाने के 10 तरीके | How to improve memory in hindi
• अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है
• जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहलाता है।
• जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
• विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं…
• ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे
motivational quotes in hindi
• इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये।
• उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
• सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.
• जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.
यह भी पढ़ें ▶ चाणक्य के प्रेरणादायी विचार।
motivational status in hindi
• सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और
अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.
• लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
• शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए
• ज़िन्दगी में परेशानी ही परेशानी है फिर भी इन लबों पे मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो मुसकुरा के जीने में क्या नुक्सान है।
• गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।”
“एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है,
लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है।”
• उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।”
• सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो
उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।
• जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
• अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।”
• जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है।
अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। “जो बदलता है वही आगे बढ़ता है”।
प्रेरणादायक विचार
• मुश्किल समय मे कायर बहाना ढूंढते है,
वहीं जो बहादुर होते है वे रास्ता खोजते है।
• आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी।
• ख़ौफ़_और_खून हमेशा आँखों में रखो..,
क्योंकि
हथियारों से सिर्फ दुश्मनो की हड्डिया टूटती है हौसले नहीं।
यह भी पढ़ें➡
• एक बात सीखी है रंगों से,
अगर निखरना है…,
तो बिखरना जरूरी है
• जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे।
• मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।
• जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे।
• वो शख़्स जो झुक कर आपसे मिला होगा,
यक़ीनन उसका क़द आपसे बड़ा होगा।
• खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या हैं.
• वो खुद ही तय करते है, मंजिल आसमानों की,
परिंदों को नही दी जाती है, तालीम उड़ानों की
• खुशिया मिल जाएगी एक दिन, रोते रोते ही सही,
कमजोर दिल के हैं वो, जो हँसने के सोचते नही.
• असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
• आँधियों को जिद हैं जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
मुझे भी जिद हैं , वही आशियाँ बसाने
• मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे,रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर।
Motivational status in hindi
• जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,
• तजुर्बा बता रहा हुँ दोस्त, दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर है
• मुसीबतों से निखरती है शख्सियत यारो,
• कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यह है कि, आज अच्छा करो।
यह भी पढ़ें ▶ कभी नोकरी के लिए भटकते थे आज है खुद की 10 लाख करोड़ की कंपनी
Best Motivational status in hindi
Best Motivational status in hindi
• रख हौसला वो मंज़र भी आयेगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा, थक कर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
• खटकता तो उनको हूँ साहब जहां में झुकता नही, बाकी जिनको में अच्छा लगता हूँ वो कहीं झुकने भी नही देते।
• ज़िंदगी खेलती उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है
दर्द सबके एक है मगर हौसले सबके अलग अलग है। फर्क सिर्फ इतना है, कोई हताश होकर बिखर जाता है तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।
• सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलने की जिद भी जरूरी है,
• तू खुद की तलाश में निकल
तू क्यों हताश है
तू चल तेरे वजूद की
• थोड़ा जिद्दी हूं ख्वाब देखने से बाज नहीं आता,
• रास्ता धुंधला हो सकता है, मंजर नही
motivational quotes in hindi
• मोहरें बदल दिए जाते हैं
• जो उड़ने का शौक रखते हैं
• खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो
• झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है
• ख्वाहिशों का कैदी हूँ मुझे हकीकतें सज़ा देती हैं
• शोर मचाने से सख्सियत नही मिलती जनाब
• इंसान की समझ बस इतनी है कि उसे जानवर कहो तो
• आंख ऊठाकर भी ना देखूं जो मुझे अच्छा ना लगे
• कौन क्या कर रहा है, क्यो कर रहा है कैसे कर रहा है
• काबिलियत इतनी बढ़ाओ की तुम्हे हराने के लिए
कोशिश नही साजिश करनी पड़े।
• बस इतना चाहिए तुझसे ऐ ज़िन्दगी की ज़मीन पर
• खुद से ही जीतने की ज़िद है मुझे खुद को ही हराना है
• हर रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़े है ऐ देख
• निग़ाहों में थी मंज़िल गिरे ओर गिरकर संभलते रहे,
• ढूंढोगे तो ही रास्ते मिलेंगे, मंजिलों की फ़ितरत है
• असफलता से मत डरो सफल होने के लिए कभी
• ना EX के पीछे भागो, ना Next के पीछे भागो
• में झुक जाऊं तो मसला आसान हो जाएगा मगर
• हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार
चाहो सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रखो।
• बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो मज़बूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
• मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो
• जीवन मे सफल होना है तो इन पाँच बातो को दिमाग से निकाल दें
1. लोग क्या कहेंगे
2. मुझसे नही होगा
3. मेरा मूड नही है
4. मेरी किस्मत खराब है
• वो दिन कभी मत दिखाना प्रभु की मुझे अपने आप गुरुर हो जाये रखना इस तरह सभी के दिलों में कई हर कोई दुआ देने को मजबूर हो जाये।
• ज़रा कामयाब तो होने दो मुझे ऐ दोस्त फिर मेरे दिन भी बदल जाएंगे
ये जो चार लोग मेरे पीछे बात करते है यह भी मेरे पीछे चले आएंगे।
सुविचार
• तू खुद को कर मज़बूत मुश्किलें तुझे डरा दे इतना कहां उसमे दम है
• जो तुझे छोड़ कर गया है वह भी एक दिन पछताएगा
• मुझे फर्क नही पड़ता लोग कुछ भी कहे कहने दो
अपन तो पानी है पानी जो ठहर गए कही तो सड़ जाएंगे बस बहने दो।
• पहाड़ो से सर उठाना सीख
• यूँ ही हमेशा डरते रहने से अच्छा है
• ज्यादा सोचने और बैठे रहने से अचे दिन नही आते
motivational status in hindi
• खुश रहना चाहते हैं तो पांच बातों पर ध्यान दें
1. बीते हुए वक्त को भुलें
2. वर्तमान में जियें
3. भविष्य की चिंता ना करें
4. खुद की तुलना दुसरो से करना बंद करें
• मंजिलें क्या है रास्ता क्या है
• जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है
• अकेले चलने वाले घमंडी नही होते, वो
दरसल हर काम मे अकेले ही काफी होते हैं।
दरसल हर काम मे अकेले ही काफी होते हैं।
Inspirational thoughts in hindi
• खैरात में मिली विरासत से नही, मेहनत से अपनी दम पर बनाई “पहचान” ओर “नाम” की बात ही अलग होती है।
• पक्के इरादे ही तकदीर बदलते हैं, किस्मत मोहताज नही होती हाथों की लकीरों की।
• खुश रहना चाहते हो तो किसी को इतना महत्व मत दो की वो तुम्हारे चेहरे से मुस्कुराहट ही छीन ले।
• डर हारने का नहीं, डर तो बिना कोशिश किये मर जाने का होना चाहिए।
• अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना, क्योकि साहसी वही है, जिसमे हारकर भी वापस उठकर जीतने का दम हो।
• जो पूरी मेहनत और लगन से अपने काम को करते हैं वह सफल जरूर होते है, क्योंकि कहते हैं अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।
• सीखने का सबसे अच्छा तरीका है, हर व्यक्ति आपसे किसी ना किसी बात में बेहतर होता है, ओर आप उसी से वह बात सीख सकते हो।
• तुम चलने का हौंसला तो करो दिशायें बहुत हैं, कांटो की फिक्र मत करो तुम्हारे साथ दुआएं बहुत हैं।
• रास्ते मे मुसीबतें चाहे कितनी भी आये सभी को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ते रहो, क्योंकि कभी हार ना मानने की आदत ही एक दिन जीतने की आदत बन जाती है।
• जिस काम को करने में डर लगता है, वह काम करना ही साहस कहलाता है।
• अच्छे गुणों के कारण ही व्यक्ति सफल हो पाता है, मगर मेहनत और विश्वास साथ हो तो वह शिखर छू जाता है।
• कदम जब अपने सपनों की तरफ बढ़ा ही लिए हैं तो, बस अब पीछे मुड़कर मत देखना, तुम्हें तुम्हारे सपनों की कसम है अब बस जीतकर ही लौटना।
• कुछ करने का सोचा है तो “शुरुआत” करने से मत डरो, क्योंकि हजारों मील की यात्रा एक कदम के साथ ही शुरू होती है।
• क्यूं रुक जाता है तू किसी ओर के “रोकने” पर तेरे अंदर ही तो “तूफान” है दिखा दे उसकी एक झलक।
• कैसे कह दूं “थक गया हूँ मै” ना जाने किस किस का “होंसला हूँ मै”।
• खुद को कभी कमज़ोर मत समझो तुम जितना सोचते हो उस से कहीं ज्यादा करने का दम रखते हो।
• “श्रेय” मिले या ना मिले लेकिन अपना बेस्ट करना कभी बन्द मत करना।
• जो हारता है वही जीतने का असली मतलब जानता है।
• में उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं बस रुकना नही चाहता।
• जब किस्मत साथ ना दे रही हो तब समझ लेना अब मेहनत साथ देगी।
• पाना है जिंदगी में अगर कुछ तो तरीके बदलो इरादे नही।
• अपने हर सपने को हकीकत में बदलना चाहते हो तो तुम्हे ज़िद्दी बनाना पड़ेगा।
• मेरे दो चार ख्वाब है जिन्हें में आसमान से दूर चाहता हूँ ज़िन्दगी चाहे गुमनाम रहे मगर मौत में मशहूर चाहता हूं।
• में तब तक कोशिश करूँगा जब तक मे जीत नही जाता।
• कोशिश आखिरी सांस तक करो या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव।
• दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिन, पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।
• जब सपने ही बढ़े देखे हैं तो संघर्ष कैसे छोटा हो सकता है।
• “मुकाम” वो होना चाहिये कि जिस दिन भी आप हरो जीतने वाले से ज्यादा आपके हार के चर्चे हो।
• इंसान कहता है कि पैसा आये तो में कुछ करके दिखाऊँ, ओर पैसा कहता है कि तू कुछ करके दिखाए तो में आऊं।
• ज़िन्दगी में सफलता के लिए संघर्ष तो सभी को करना है, भगवान सिर्फ लकीरें देता है उसमे रंग हमे ही भरना है।
• एक “इच्छा” से कुछ नही बदलता, एक “निर्णय” से थोड़ा कुछ बदलता है, लेकिन एक दृढ़ “निश्चय” सब कुछ बदल देता है।
• जो हो चुका उसे सोचा नही करते, जो मिला है उसे खोया नही करते, हासिल उन्हें होती है सफलता जो बुरे वक्त ओर हालात पर रोया नही करते।
• कोई भी समस्या इतनी ताकतवर नही होती जितना हम उन्हें मान लेते है, कभी सुना है “अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो”।
• अच्छे गुणों के कारण ही व्यक्ति सफल हो पाता है मगर मेहनत और विश्वास साथ हो तो वह शिखर छू जाता है।
• कभी हार ना मानने की आदत ही एक दिन “जीतने की आदत” बन जाती है।
• निंदा से घबराकर अपने “लक्ष्य” को मत छोड़ो क्योंकि लक्ष्य मिलते ही “निंदा” करने वालों की राय बदल जाती है।
• समझदार लोग हमेशा उस जगह खामोश रहते हैं, जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुणगान गाते है।
• हम बुरे लोग हैं जनाब…बुरे वक्त में काम आएंगे।
• एक नदी एक पहाड़ को काट देती है लेकिन अपनी ताकत से नही, अपने द्वारा किये गए निरन्तर प्रयासों से।
• आप आज क्या करते हैं यही आपके कल को बेहतर बनाएगा।
• समय हर समय को बदल देता है लेकिन समय को भी थोड़ा समय चाहिए।
• पागलपन ओर सफलता के बीच दूरी केवल सफलता से ही मापी जाती है।
• जब कदम थक जाते हैं तो होंसला साथ देता है, जब मुश्किल वक्त में सब साथ छोड़ देते हैं तब खुद साथ देता है।
• हर सुबह इस यकीन के साथ सोकर उठो की मेरा आज मेरे बीते हुए कल से बेहतर होगा।
• हर व्यक्ति के लिए उसके विचार ही सारे ताले की चाबी है।
• ज़िन्दगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ तो इतना जरूर सोचना, ये दिन बस बुरा है पूरी ज़िंदगी नही।
• लड़ाई है अब खुद से खुद को बदलने की, खुद को ज्यादा बेहतर बनाने की।
• बीती बातों का अफसोस कर बैठोगे इस खूबसूरत वक्त को भी बर्बाद कर बैठोगे।
• सबके होकर देख लो, लेकिन सबसे बेहतरीन तो खुद का होना ही लगेगा।
• अंदाज़ा ताकत का लगाया जाता है, हौंसलों का नहीं।