कुछ करने का पागलपन ओर ज़िद हो तो ऐसी
Alon musk |
एक बंदे को उसकी कंपनी बेचने के बाद 1000 करोड़ मिला था उसने वह सारा पैसा अलग-अलग बिजनेस में लगा दिया और खुद किराये से रहने लगा, कोई पागल ही कर सकता है ना ऐसा.. क्योंकि कोई नॉर्मल इंसान होता तो गाड़ी बंगला खरीदने में ही बहुत सारा पैसा खर्च कर देता यह एलन मस्क है जो कि आज वर्ल्ड की कई बड़ी कंपनी का मालिक है और आज इसकी नेटवर्क है एक लाख 40 हजार करोड़ और यह सब उसके पागलपन और ज़िद के कारण ही है क्योंकि भीड़ के साथ चलना तो आसान है पर पागलपन ही चाहिए भीड़ से कुछ अलग हटकर करने के लिए भी,
Amitabh bachchan |
जिसको कभी उसकी भारी आवाज की वजह से रेडियो से रिजेक्ट कर दिया गया था उसने जिद पकड़ी और वह मुकाम हासिल किया जिसके कई लोग सिर्फ सपने ही देखते हैं जी हां वह है अमिताभ बच्चन उनकी पहली सुपरहिट मूवी जंजीर आने से पहले उनकी 17 मूवीस फ्लॉप हो चुकी थी फिर भी उन्होंने अपनी जिद नहीं छोड़ी और आखिरकार कामयाबी को इनकी जिद के आगे झुकना पड़ा।
Virat kohli |
विराट कोहली का भी एक ऐसा ही किस्सा है जोकि क्रिकेट का पागलपन उनकी जिद को बयां करता है 2006 की बात है विराट कर्नाटका में रणजी खेल रहे थे और पहले दिन 40 रन बनाकर वह नॉट आउट रहे शाम को उनके घर से खबर आई की उनके पापा की मृत्यु हो गई है सब ने सोचा कि अब तो विराट तुरंत घर के लिए निकलेंगे बहुत से तो यह सोचने लगे कि अब उनकी जगह पर और कौन खेलेगा पर दूसरे दिन विराट बल्ला लेकर उस पिच पर खड़े थे और इस हालात में उन्होंने सेंचुरी लगाई और टीम को जिता कर ही वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए निकले इसे पागलपन नहीं तो और क्या कहोगे लाखों में से किसी एक के पास ऐसा पागलपन ऐसी जिद होती है और वही कुछ हटके कर जाता है।
यह भी पढें➡ रतन टाटा की जीवनी – RatanTata biography in hindi
दिन के 15, 15 घंटे काम करने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं वह ज़िद और पागलपन भी होना चाहिए ऐसे ज़िद और पागलपन लोग परसेंटेज में नहीं नंबर में होते हैं।
Dasharath manjhi |
ऐसी ही ज़िद और पागलपन की कहानी है दशरथ मांझी की जो कि अपनी पत्नी को टाइम पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचा पाए क्योंकि इनके गांव से हॉस्पिटल के बीच एक बहुत बड़ा पहाड़ था और उसी वजह से उनकी पत्नी का देहांत हो गया उन्हें गुस्सा आ गया और इसी गुस्से को उन्होंने अपनी जिद में बदल लिया और उन्होंने छैनी हथौड़े से 22 साल में 55 किलोमीटर का पहाड़ तोड़ दिया यह पागलपन नहीं तो क्या है।
ऐसी ज़िद तब पैदा होती है जब दिल टूटता है कुछ लोग तो इसमें बिखर जाते हैं लेकिन जो लोग इस दर्द को अपनी जिद में बदल लेते हैं वह निखर जाते हैं।
यह भी पढें➡ कभी रेल्वे स्टेशन पर कचरा उठाया करते थे लेकिन आज है प्रोफेशनल फोटोग्राफर |vicky roy success story in hindi
वह पागलपन है जब लोग ट्रिप्स प्लान कर रहे होते हैं और कोई बंदा अपना एंपायर खड़ा करने के लिए प्लान बना रहा होता है जब सब नौकरी के चक्कर में घूमते हैं तो कोई पागल नौकरी देने की तैयारी कर रहा होता है और ऐसे ही पागल आगे जाकर स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स बनते हैं यह पागल सक्सेस के लिए हमेशा भूखे होते हैं कभी संतुष्ट नहीं होते यह पागलपन है ओर ज़िद ही है जो ना तो सोने देती है और ना ही रुकना देती है एक जिद्दी इंसान कभी भी शांत नहीं बैठेगा वह 1000 बार फेल होगा लेकिन एक बार और ट्राई करेगा वह तब तक ट्राई करेंगे जब तक सफलता उनके सामने घुटने ना टेक दे और यही पागल और जिद्दी इंसान इतिहास बना देते हैं यकीन नहीं आता तो इतिहास उठाकर देख लो भला कौन इंसान 1000 बार फेल होने के बाद भी कोशिश करना नहीं छोड़ता कोई पागल ही होगा ना और उनका यही पागलपन ही उन्हें एक दिन दुनिया में रोशन कर देता है जी हां यहां बात हो रही है थॉमस अल्वा एडिसन की।
65 साल का एक व्यक्ति जिसे पहले से ही हजार बार रिजेक्ट कर दिया गया था फिर भी उसने अपनी जिद नहीं छोड़ी और KFC जैसी होटल्स कि चेन खड़ी कर दि।
जिस बंदे को अंग्रेजों ने उन्हें अपनी होटल में नहीं आने दिया उस बंदे ने जिद पकड़ी और दुनिया का सबसे बड़ा होटल ताज बना दिया।
यह भी पढें➡ हाथ नही थे पर आज हैं दुनिया की पहली लाइसेंस्ड आर्मलेस महिला पायलट | motivational success story in hindi
दोस्तों यह एक ज़िद ही है जो एक नॉर्मल इंसान को निखारती हैं और फिर यही जिद उन्हें ऐसा निखारती है कि नॉर्मल लोग इसे सोचने से भी डरते हैं इसलिए आपको जो भी अच्छा लगता है जो भी करना चाहते हो उसके लिए पागल बन जाओ उसके लिए और जान लगा दो उसे हासिल करने के लिए क्योंकि जब तक पागलपन आपके अंदर नहीं आएगा तब तक आप नॉर्मल ही रहोगे अगर आपको ऐसे ही मरना है तो नॉर्मल रहो लेकिन अगर आपको ऐसे नहीं मरना है कुछ करना है तो आपको ज़िद्दी और पागल बनना पड़ेगा।
दोस्तों अपने काम के लिए पागलपन एक ऐसी बीमारी है जो अगर किसी को लग गई तो वह उस व्यक्ति को कामयाब बना कर ही छोड़ती है क्योंकि अगर दिल में आग और अंदर एक पागलपन हो तो एक आम माली का बेटा क्रिस्टियानो रोनाल्डो बन सकता है जहां हम लोगों को अलार्म उठाता है वहां पागलपन जिद्दी लोगों को उनके सपने उठाते हैं।
Michael Phelps |
यह है Michael Phelps 2008 में इस व्यक्ति ने पब्लिकली अनाउंस कर दिया था की ओलंपिक में आठ गोल्ड मेडल जीत लूंगा सब ने इसका बहुत मजाक बनाया यहां तक कि मीडिया ने भी इसका खूब मजाक उड़ाया लेकिन इस व्यक्ति ने इन लोगों की बातों को ही अपना मोटिवेशन बना लिया दिन के 12, 12 घंटे यह व्यक्ति प्रैक्टिस करने लगा लेकिन अचानक एक दुर्घटना में इस बंदे का हाथ फैक्चर हो गया और डॉक्टर ने इसे ओलंपिक में पार्टिसिपेट करने से ही मना कर दिया पर इस व्यक्ति का तो दिमाग हिला हुआ था इसने अगले 1 साल तक पैर से स्विमिंग करना सीखा खुद को इतना बेहतर बना लिया इतनी मुसीबतें होने के बावजूद भी ओलंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर यह व्यक्ति 8 गोल्ड मेडल लेकर आ गया यह होती है जिद्द यह होता है पागलपन ऐसा पागलपन लाखों में किसी एक के पास होता है।
यह भी पढें➡ज़िद हो अगर कुछ पाने की तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी
Ferruccio Lamborghini |
दोस्तों इंसल्ट तो बहुतों की होती है पर कोई पागल ही उस इंसल्ट को अपना मोटिवेशन बना लेता है यह कहानी है ट्रैक्टर बनाने वाले बंदे की जिसने एक फेरारी कार खरीदी पर क्लच में प्रॉब्लम होने की वजह से उसने वह प्रॉब्लम सीधे फेरारी के मालिक को बतायी इस पर फेरारी के मालिक को गुस्सा आया और उसने उस बंदे की इंसल्ट कर दी पर इस बंदे ने इस इंसल्ट को इतना सीरियस ले लिया की फेरारी जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर देने के लिए खुद की एक कार कंपनी खोली और ऐसी कारें बनाई की आज सारी दुनिया इसकी कारों की दीवानी है और वह कार कंपनी है लैंबोर्गिनी और आज लेंबोर्गिनी को कौन नहीं जानता खुद के अंदर एक पागलपन ही होना चाहिए इतनी बड़ी कंपनी से पंगा लेने के लिए।
यह भी पढें➡ नोकरी मांगने के लिए टी शर्ट पर अपना नम्बर लिखकर घूमते थे | jack dorsey motivational success story in hindi
दोस्तों सोचता तो हर कोई है कि मुझे बड़ा बनना है लेकिन उसके लिए एक्शंस कोई पागल ही लेता है दुनिया झुकती है बस बंदे में दुनिया को झुकाने का वह पागलपन होना चाहिए।
एक बंदे को 30 बार जॉब से रिजेक्ट कर दिया गया ग्रेजुएशन के एंट्रेंस एग्जाम में या 5 बार फेल हो गया यहां तक की KFC में वेटर की जॉब के लिए भी रिजेक्ट कर दिया गया पर इसके अंदर अपने काम के लिए इतना पागलपन था कि ऐसे कई फैलियर्स को नजरअंदाज करते हुए उसने अलीबाबा कंपनी की शुरुआत की ओर यह कंपनी आज दुनिया की बड़ी e – commerce कंपनियों में शुमार है इतनी बार फेल हुआ यह आदमी आज चीन का सबसे अमीर बंदा है जी हां यहां बात हो रही है जेक मा की।
और दोस्तों यह पागलपन बंदे के सिर्फ दिमाग में नहीं उसके हरकत और उसके कामों में भी होता है जिसे दुनिया देखती तो है पर कभी कॉपी नहीं कर पाती क्योंकि उस पागलपन को मैच करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
दोस्तों अपने काम के लिए खुद के अंदर इतना पागलपन लाओ कि लोग तुम्हें देखकर ही मोटिवेट हो जाएं यही पागलपन आपका हर सपना पूरा कर सकता है।
यह भी पढें👇
➡ Motivational quotes in hindi on success for students
➡ Best Motivational status in hindi | प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
➡ संदीप माहेश्वरी के 50+ अनमोल विचार – sandeep maheshwari quotes in hindi