बिल गेट्स का डेली रूटीन – Bill gates daily routine in hindi
जब बिल गेट्स काम के सिलसिले में अलग-अलग शहरों या होटल में ट्रैवल्स नहीं कर रहे होते तो वह सुबह लगभग 7:00 बजे मरीना वॉशिंगटन में बने अपने घर में 7 घंटे की नींद पूरी कर के उठते हैं क्योंकि उनका मानना है कि हमें बेहतर और क्रिएटिव सोच के लिए लगभग 7 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए।
लेकिन दोस्तों आप एक बात ना भूले बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के शुरुआती दौर में और अपनी यंग एज में अपने लिए बहुत ज्यादा सैक्रिफाइस किया है वह काम करते-करते अपनी वर्किंग डेस्क पर ही सो जाते थे और उठकर फिर काम करने लग जाते थे और वह कहते हैं “मैंने अपने 20s में कभी भी एक भी दिन ऑफ नहीं लिया जब मैं 20s और अर्ली 30s मैं था तब मेरी पूरी लाइफ सिर्फ काम पर फोकस्ड थी मैंने उस दौरान कभी भी कोई भी छुट्टी नहीं ली और ना ही किसी वेकेशन पर गया मैं हमेशा ऑफिस में पहुंचने वाला सबसे पहला व्यक्ति होता था और ऑफिस से सबसे लास्ट में निकलता था”
यह भी पढें➡ स्टीफन हॉकिंग की जीवनी – Stephen hawking biography in hindi
उठने के बाद बिल गेट्स अपने घर में ही बने जिम मैं फिजिकल एक्सरसाइज करने पहुंच जाते हैं वर एक्सरसाइज करते समय वह कोई डॉक्यूमेंट्री या एजुकेशनल वीडियो या शो देखते हैं मतलब की देखा जाए तो वह अपनी बॉडी और दिमाग को एक साथ ट्रेंड कर लेते हैं अब पसीना बहाने और नहाने के बाद बिल गेट्स अखबार पढ़ते हैं और जानते हैं कि मौजूदा वक्त में दुनिया में क्या चल रहा है फिर कुछ समय बाद सीधे अपने काम के लिए निकल जाते हैं लेकिन आप सोच रहे होंगे उन्होंने ब्रेकफास्ट तो किया ही नहीं?
तो हम आपको बता दें कि वह एलन मस्क की तरह ही सुबह का ब्रेकफास्ट करना स्किप कर देते हैं मतलब कि वह भी ज्यादातर ब्रेकफास्ट नहीं करते लेकिन अगर कभी कभार मन किया तो वह ब्रेकफास्ट कर लेते हैं।
फिर वर्कप्लेस पर पहुंचने के बाद अगर देखा जाए तो गेट्स के काम के घंटे ज्यादातर मीटिंग अटेंड करने में इंपोर्टेंट ईमेल्स को पढ़ने में और मल्टीपल रिसर्च टीम के साथ रिसर्च और आइडिया को एनालाइज करने में ही निकलता है जिनमें वह और उनकी वाइफ मेलिंडा गेट्स भी शामिल है।
और आपने गेट्स की चैरिटी और डोनेशंस के बारे में तो सुना ही होगा फॉर्ब्स की मैगजीन के अनुसार बिल गेट्स इस समय वर्ल्ड के सबसे रिचेस्ट पर्सन के पायदान पर होते अगर उन्होंने 1994 से अब तक 50 बिलीयन डॉलर्स सिर्फ रिसर्च और चैरिटी में ही डोनेट नहीं किए होते।
यह भी पढें➡ लियोनेल मेसी का जीवन परिचय | Lionel messi biography in hindi
बिल गेट्स चाहे अपने पैसे चैरिटी में डोनेट कर दें या और बिजनेस माइंडेड लोगों की तरह सिर्फ और सिर्फ पैसे को इंपॉर्टेंस ना दें लेकिन वह अपने टाइम को बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट मानते हैं इसलिए उनका सारा वर्किंग टाइम उनके हिसाब से अलग-अलग टाइम ब्लॉक्स में बटा हुआ और सेट हुआ होता है और इसी तरह से टाइम ब्लॉक्स को एलन मस्क भी फॉलो करते हैं अब इसी समय के बीच में वह समय आता है जब बॉडी में एनर्जी की जरूरत होती है और अब आता है लंच टाइम वैसे देखा जाए तो बिल गेट्स लंच टाइम में अपने पसंद की अलग-अलग मील्स ले लेते हैं लेकिन काफी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी फेवरेट मील चीज बर्गर है!
इतने काम और दिन ढलने के साथ ही अब वक्त आता है अपने खुद के साथ और अपने करीबियों के साथ वक्त बिताने का और यह समय वह अपने बीवी और बच्चों के साथ बिताना पसंद करते हैं और यह तभी संभव हो पाता है जब सब एक ही जगह एक साथ हो मतलब वीकेंड पर ही सब मिल पाते हैं
बिल गेट्स की हॉबी मैं बुक्स बढ़ने के साथ ही टेनिस खेलना भी शामिल है उन्हें टेनिस खेलना काफी पसंद है और वह टेनिस के बहुत बड़े फैन भी हैं इसलिए उन्होंने अपने घर में एक टेनिस कोर्ट भी बनवा रखा है और 2018 में उन्हें फेमस टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर के साथ टेनिस खेलने का मौका भी मिला।
और उनके बुक्स के पढ़ने के शौक के बारे में तो सभी जानते हैं गेट्स ट्रेवल कर रहे होते हैं या फिर घर में होते हैं तो वह ज्यादातर बुक्स पढ़ना ही पसंद करते हैं और उनका हर हफ्ते एक बुक और हर साल लगभग 50 बुक पढ़ने का गोल रहता है और वह बुक पढ़ने से संबंधित यह तीन रूल को फॉलो करते हैं।
यह भी पढें➡ Motivational quotes in hindi on success for students
1.Take notes
गेट्स का मानना है कि रीडिंग के साथ इंपोर्टेंट नोट्स लिखने से हमें फ्यूचर में उन मेन पॉइंट्स को दोबारा पढ़ने में और समझने में आसानी होती है!
2.Finish the book
आप जो बुक पढ़ना शुरू करते हैं उसे पूरा खत्म जरूर कीजिए आप को बीच में ही नहीं छोड़ना क्योंकि कई बार ही बुक्स स्टार्टिंग में बोरिंग लग सकती है लेकिन आखिरी में मोस्ट ऑफ द टाइम्स ऑथर के पॉइंट्स का रीजन समझ आता है।
3. Read minimum 1 hour
अगर आप अच्छी तरह से किसी बुक से नॉलेज लेना चाहते हो तो उसे कम से कम रोज एक घंटा जरूर पढ़ो और वह खुद भी रोज शाम को या रात को एक घंटा रीडिंग जरूर करते हैं और क्या आपको पता है दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स रात के खाने के बाद अपने प्लेट्स खुद धोते हैं सारे काम हो जाने के बाद और रात का खाना होने के बाद बिल गेट्स 12:00 बजे अपने बेड पर सोने चले जाते हैं ताकि अगले दिन वह अपना काम प्रोडक्टिव माइंड के साथ शुरू कर सकें!
यह भी पढें➡ संदीप माहेश्वरी के 50+ अनमोल विचार – sandeep maheshwari quotes in hindi