पढ़ाई पर 35+ मोटिवेशनल शायरी स्टेटस इन हिंदी | Motivational study shayari, quotes, status in hindi for students
पढ़ाई पर फोटो शायरी |
पढ़ाई पर 35+ मोटिवेशनल शायरी स्टेटस इन हिंदी | Motivational study shayari, quotes, status in hindi for students
शिक्षा को अगर आपके जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिल गया तो निश्चिन्त रहिएगा सफलता आपकी ही होगी।
जीवन में अधंकार तब ही अधिक चढ़ता है
जब व्यक्ति शिक्षा को छोड़ अज्ञान और बढ़ता है।
जवानी में इश्क होना लाजमी है,
पर वो इश्क book से हो जाए
तो दिल टूटने का जख्म नहीं,
Career बनने का पुरस्कार मिलता है ।
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा।
पढ़ाई पर शायरी फ़ोटो |
तेरे जीवन में अगर पढ़ाई का घोल होगा
तभी ही तेरे इस जीवन का कोई मोल होगा।
जीवन में अधंकार तब ही अधिक चढ़ता है
जब व्यक्ति शिक्षा को छोड़ अज्ञान और बढ़ता है।
गर आज तेरी पढ़ाई अच्छी होगी
तो कल आने वाली तेरी हर लड़ाई अच्छी होगी।
तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।
पढ़ाई पर शायरी फ़ोटो |
गर योग्यता को बढ़ना है
तो खुद को सर्वोत्तम शिक्षा के संग पढ़ना होगा।
वादा करो की अब हर अनपढ को पढ़ाओगे
अच्छाई की तरफ रुख कर उसका
उसे जीने का हर अध्याय सिखाओगे।
तेरी हर जगहा तब ही बड़ाई होगी
जब नियत तेरी अच्छी और अच्छी तेरी पढ़ाई होगी।
हर कठिनायों से अब तुझे आगे बढ़ना है
तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है।
पढ़ाई पर शायरी फ़ोटो |
जिन्दगी की हर घड़ी गमो के साये में गुजर जाएगी
जब तुम्हे अपनी जिन्दगी में पढ़ाई की कमी नज़र आएगी।
मोटिवेशनल पढ़ाई शायरी फोटो स्टेटस इन हिंदी फ़ॉर स्टूडेंट्स | Motivational study shayari, quotes, status in hindi for students
हर सफल लोगों में एक
बात समान होती है, वो हर हाल में बस
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो।
पढ़ाई पर शायरी फोटो |
मेहनत अगर आदत बन
जाए, तो कामयाबी मुकद्दर
बन जाती है।
जवानी अध्य्यन का समय है इसे धूल समझ कर ना उड़ायें।
हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा।
पढ़ाई पर शायरी फोटो |
जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया।
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।
जो व्यक्ति खुद को control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है।
चलता रहूंगा पथ पर
चलने में माहिर हो जाऊँगा।
या तो मंज़िल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा।
पढ़ाई पर शायरी फोटो |
बदल जाओ वक़्त के साथ
या फिर वक़्त बदलना सीखो।
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो।
राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।
उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।
पढ़ाई पर शायरी फोटो |
जो बीत गया है उस पर रोया नहीं करते
जो मिला है उसे खोया नहीं करते।
अक्सर सफलता मिलती है सिर्फ उन्हें
जो कभी वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
जो व्यक्ति धैर्य रखने में गुरु है वह हर चीज को प्राप्त कर सकता है।
मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं।
आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी।
पढ़ाई पर शायरी फोटो |
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन प अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित तौर पर आपकी आदतें आपकी भविष्य बदल देगी।
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ।
उनके पीछे कभी ध्यान मत दीजिये
को आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है।
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
आपकी आज गवाई हुई नींद ,
आपको कल अच्छे से सोने का
मौका देगी।
पढ़ाई पर शायरी फोटो |
तेरे बहाने तुझे कभी ना आबाद करेंगे
सबसे नीचा गिरा कर सिर्फ तुझे ये बर्बाद करेंगे।
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं।