40+ हनुमानजी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Hanuman ji (janmotsav) Status Quotes In Hindi
40+ हनुमानजी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Hanuman Janmotsav Status Quotes In Hindi
1.) स्वर्ग मिले जो प्रेम करें, मान करें पाए सम्मान।
भक्ति करे जो राम मिले, राम मिले पाए हनुमान।।
2.) प्रेम न मांगे स्वार्थ का साथी, कृपा न मांगे भीख।
भक्ति ना मांगे द्वेष की पूजा, सेवा भाव हनुमंत से सीख।।
3.) जो भक्त हैं श्रीराम का, रक्षक है सारे संसार का,
कोई क्या मुकाबला करेगा उनसे, जो अंश है भोलेनाथ का।।
4.) जिनके सीने में है श्री राम, जिनके चरणों में है धाम,
जिनके लिए सब कुछ दान है, वह अंजनी पुत्र हनुमान हैं।।
5.) ले दो अक्षर का नाम, सफल तेरे हर काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।।
6.) फूक दी लंका, बजा के डंका, ना कोई शंका शेष रही,
राम भक्त और सिया प्रिय, हनुमान की लीला विशेष रही।।
दुर्गम काज बनाए के, कीजे भक्त निहाल,
अब मोरी विनती सुनो हे अंजनी के लाल।।
7.) जो सुकून नही पूरे संसार में,
वह सुकून है मेरे बालाजी के दरबार में।।
8.) सारी शंका मिट गई, लिया जो तेरा नाम,
गजब कृपा है आपकी है पवन पुत्र हनुमान।।
9.) दीन दुखियों की आशा है मेरे बजरंगी,
बल महाबल की परिभाषा है मेरे बजरंगी।।
10.) दीनदयाल विरद संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी।।
11.) लाल रंग है तन पर जिनके, श्री राम बसे हैं मन में उनके,
रामगीत जो गाते हैं बजरंगी कहलाते हैं।।
12.) चिंता हमें किस बात की, जब आप हो पालनहार,
कृपा हम पर सदैव बनाए रखना मेरे पवन कुमार।।
13.) श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ।।
14.).उन्हें भी किनारे मिल जाएंगे जो जय श्री राम का जयकारा लगाएंगे,
बंद किस्मत के ताले खुल जाएंगे जो शरण मेरे हनुमान की आएंगे।।
15.) हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।।
16.) हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी हैं मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।।
Hanuman ji Status In Hindi
17.) सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना, हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं, सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम।।
18.) समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा, हिल जाए संसार
सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा।।
19.) फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता हैं क्या,
भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्य।।
20.) दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की,
मगर पवन पुत्र ने जिम्मेदारी उठा रखि है हमें हँसाने की !!
21.) अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।।
22.) हनुमान तुम बिन राम है अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे। माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।
23.) अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।।
24.).सब सुख लहे तुम्हारी शरना, तुम रक्षक काहूको डरना,
आपन तेज, सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कापे।।
25.) सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और
सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”।।
26.) हाथ जोड़ कर करूँ विनती ,प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो, मेरे पालनहार।।
27.) ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।।
28.) बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं,
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।।
29.) जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम, पड़े जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं
30.) चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
31.) बजरंगबली का नाम लेते रहो, बिगड़ा काम संवर जाएगा, तुमको पता भी नहीं चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा।।
Hanuman ji Quotes In Hindi
32.) हनुमान का जहाँ पल-पल गुणगान है, चढ़ाने से सिंदूर उनको हर काम होता है। है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का, वो करते भजन हनुमान प्यारे का।।
33.) जोड़े हाथ हम खड़े है बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तुम्हारी। तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन, क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।।
34.) बस नाम लेते रहो राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का।
35.) भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
36.) आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की, सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।।
37.) जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।।
38.) जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
39.) मेरे बजरंगी अब तो कर दो बेड़ा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
40.) हनुमान का नाम है कलयुग में महान, कोई भी संकट आए भारी, हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।।
41.) करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करुँ मैं तुम्हे प्रणाम। जग में सब तेरे ही गुण गाते है, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है।।
42.) करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।।
43.) निराश मन में आशा तुम जगाते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो। पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।।