28 छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi

28 छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi


छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi


छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi


1.) साथ रहकर जो करे छल, 

धोखा दे, चुगली करे..,

इसी पल छोड़ दो उसका साथ 

अगर होना हो आपको सफल..!


2.) साथ रहकर जो छल करे..,

उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता और,

जो हमारे मुंह पर हमारी बुराइयां बता दे 

उससे बड़ा कोई मित्र नहीं हो सकता.!!


छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi


3.) झूठ है, छल है, कपट है और तकरार है,

सोचता रहता हूँ अक्सर क्या यही संसार है.!!


छल कपट पर शायरी – Cheat Shayari In Hindi


4.) संघर्ष बाप से, संस्कार मां से,

और भरोसा दोस्त से सीखना चाहिए..,

बाकी छल कपट करना,

तो दुनिया सिखाई ही देती है..!!


5.) नफरत के शोरूम खुल गए,

हर एक गली ठिकानों में…

मिलती कहां है अब खुशियां 

छल कपट की बड़ी दुकानों में.!!


6.) औरों की तो बात छोड़िए जनाब छल कपट के भेष तो अपनों ने ही धरे हैं.!!


7.) सत्य से कमाया गया धन,

हर प्रकार से सुख देता है..

जबकि छल कपट से कमाया गया धन,

दुख ही दुख देता है.!!


8.) वो नासमझ नहीं, थोड़ा परेशान है,

दुनिया के छल-कपट को देखकर हैरान है.!!


छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi


9.) जिसके बाजुओं में पौरूष होता है,

जिसके अंदर आत्मविश्वास होता है,

जिसे अपने कर्म पर पूर्ण विश्वास होता है

उससे जिंदगी में छल नहीं होता है..!!


10.) हमेशा अपने विचार अच्छे रखें,

क्योंकि जो हम औरों को देंगे वही..

हमारे पास भी लौटकर आएगा 

चाहे वह खुशी हो निंदा हो या फिर छल कपट.!!


छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi



11.) छल कपट और प्रपंच से,

वीर अभिमन्यु को हराया 

मगर जिस जिस ने हराया

वह कभी योद्धा नहीं कहलाया.!!


12.) बाद में आपको भी पछताना होगा..,

छल कपट करने से ना कभी किसी का भला हुआ और ना कभी होगा.!!


छल कपट पर सुविचार – Cheat Quotes In Hindi


13.) जिंदगी में छल-कपट करना मुझे आया नहीं,

दर्द सहकर भी कभी मुख पर शिकन लाया नहीं।


– रामश्लोक शर्मा


14.) जिसने किसी मासूम को प्यार में छला है,

वो अपनी जिंदगी के दुखाग्नि में जला है


15.) मन अगर छल कपट से भरा रहेगा तो फिर वह कैसे भगवान का घर बनेगा.!!


16.) जिंदगी में चाहे कोई कितना

ही बड़ा शतरंज का खिलाड़ी हो,

छल करने वाले व्यक्ति की

अंत में मात होती है।


छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi



17.) छल करोगे तो छल मिलेगा,

आज नहीं तो कल मिलेगा,

अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से

तो सुकून हर पल मिलेगा।


18.) छल कपट करने वालों की मंशा भले ही कुछ समय के लिए पूरी हो जाए लेकिन वह कभी फलदाई नहीं होती दुख भोगना ही पड़ता है..!!


19.) हम साथ निभाने आये थे,

तुम हाथ छुड़ाकर चले गए,

हम भोले से मन के थे सदा

बस प्यार के छल में छले गए।


20.) विश्वास किसी पर इतना करो,

कि वो तुम्हारे साथ छल..

करते समय खुद को ही दोषी समझे,

और खुद को बदलने की कोशिश करें.!!


21.) लोगो ने चलना सीख लिया इसलिए चल रहे है,

हर मोड़ पर ये छले जा रहे है, या तो छल रहे है.


– आरिफ़ अल्वी


22.) खुद के गुस्से की आग में जल रहा हूँ,

वाकई मैं अपने वजूद को छल रहा हूँ.!!


छल कपट पर स्टेटस – Cheat Quotes In Hindi


23.) बहुत नम्रता चाहिए रिश्तो को निभाने के लिए छल कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है..!!


24.) ईमानदारी की दो रोटी छल कपट के दस व्यंजनों से अधिक स्वादिष्ट और संतुष्टि प्रदान करने वाली होती है..!!


छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi



25.) हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब..,

अपने फायदे के लिए लोग आपके साथ कब छल 

कपट कर जाए इसका कोई भरोसा नहीं.!!


26.) सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल 

आप की बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है 

चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यों ना हो.!!


27.) जो लोग आप की बराबरी या आप से जीत नहीं सकते वही लोग छल कपट करते हैं.!!


28.) हर कार्य में छल कपट प्रपंच कर आप हमेशा सफल नहीं हो सकते.!!


छल कपट पर शायरी, सुविचार, स्टेटस | Cheat Quotes, Shayari, Status in Hindi