भाई के लिए अनमोल सुविचार, शायरी | Brother Quotes Shayari In Hindi
बड़े भाई पर अनमोल वचन सुविचार, शायरी |Big Brother quotes in hindi
1.) घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।
2.) प्रेम से जो देती है वो बहन है, लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है।
3.) भाई के जैसा प्यार न हम किसी को कर सकते हैं न कोई हमें कर सकता हैं।
4.) भाई बड़ा हो तो नो टेंशन, भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।
5.) घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।
6.) कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।
7.) प्यार ढूँढा नही मिला, भगवान ढूँढा नही मिला भाई ढूँढा सब मिल गया।
8.) भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।
9.) खुल के जीना सिखाता हैं
और परेशानियों से कैसे निपटा
जाये यह सिर्फ भाई ही सिखाता हैं।
10.) दुश्मन हो कितने भी पापी उसके लिए
सिर्फ हम दो भाई ही काफी
11.) फूलों का तारों का सबका कहना है, सबसे सुंदर मेरा भैया है।”
12.) प्रेम से जो बांटती है उसे भी
लड़कर दे देता है वो है हमारे भाई।
13.) जब मेरे पीछे मेरे भाई का साथ हैं
तो मेरे हौसले किस प्रकार
बुलंदियों को छूने से डर सकते हैं।
14.) बुरे समय में भी साथ निभाने वाला भाई
तो खुसनसीब लोगो को मिलता हैं,
और में भी उनमे से एक हूँ।
15.) वह भाई ही होता है जब मुसीबत के
समय कोई साथ नही होता फिर
भी भाई हमेसा साथ खड़ा होता है ।
16.) मेरे लक को हमेशा गुड लक
बनाने वाला तो सिर्फ मेरा भाई ही हैं।
17.) भाई अगर दोस्त बन जाए तो
यह जीवन आसान सा हो जाता है।
18.) “भाई और बेहन का प्यार अटूट बंधन है
जिसे रेशम का बंधन मजबूत करता है।”
19.) अपने सारे ग़मों को भूल जाता हूँ,
जब भाई के सीने से लग जाता हूँ।
भाई पर अनमोल विचार स्टेटस | Brother Quotes in hindi
20.) “लोग बॉडीगार्ड रखते हैं और हम भाई रखते हैं।”
21.) भाई और बेहन का प्यार अटूट बंधन है जिसे रेशम का बंधन मजबूत करता है।
22.) अच्छे दोस्त और अच्छे भाई किस्मत वालों को ही मिलते हैं।”
23.) भाई की सलाह सदैव आपको
विकास के मार्ग पर ले जाती हैं।
24.) मेरी ख़ुशियाँ भी मेरें उन भैया के नाम लिख जों गर्मी में छाँव बनकर अपने माता पिता की खिदमत करे
25.) अच्छे भाई एवं अच्छे मित्र
तकदीर वालों को ही नसीब होते हैं।
26.) पूरी दुनियां जब आपके पीछे पड़ जाती है
तब एक भाई ही हैं जो साथ होता हैं।
27.) एक भाई ही होता है
जो अपनी बहन की रक्षा
के लिए सदा खड़ा रहता है।
28.) अपने भाई की नैया को पार करने मे साथ दे,
और आप स्वयं भी तट तक पहुच जाएगे
29.) भाई एक सपना है जो समय के
साथ सच्चा और मजबूत होता है।
30.) भाई एक सपना है जो समय के साथ सच्चा और मजबूत होता है।
31.) कभी कभी भाई होना
किसी हीरो से कम नहीं लगता।
32.) लोग बॉडीगार्ड रखते हैं
और हम भाई रखते हैं।
33.) खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
34.) भाई के जैसा प्यार न हम किसी को
कर सकते हैं न कोई हमें कर सकता हैं।
35.) भैया की कलाई रहेना सुनी, भगवान उमर देना इतनी लंबी।
36.) भाई-भाई के रिश्ते तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
37.) बड़ा भाई प्यार से गिफ्ट देता है, छोटा भाई प्यार से गिफ्ट लेता है।
38.) मेरा भाई हर वक्त मुझे सताता बहुत हैं,
लेकिन मुसीबतों का सामना
करना भी सिखाता बहुत हैं।
39.) पूरी दुनिया जीतने का जज़्बां रखता हूँ
जब मुझे मेरा भाई कहता हैं की तू चल में तेरे साथ हूँ।
40.) जिस वक्त में अकेला पड़ता हूँ
उस समय केवल भाई ही होता हैं
जो मेरा हौसला बरकरार बनाये
रखने के लिए मेरे साथ खड़ा रहता हैं।
41.) बड़ा भाई होना भी गर्व की बात होती हैं,
क्योंकि परिवार की कुछ महत्वपूर्ण
जिम्मेदारियां सँभालने का सौभाग्य उसे भी प्राप्त होता हैं।
42.) समय के साथ कई रिश्तों में भी गिरावट आ जाती हैं, पर मेरा और मेरे भाई का रिश्ता तो जन्मो-जन्मो तक अटूट हैं।
43.) प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है।
44.) दोस्त भाई नही हो सकते पर भाई दोस्त हो सकते हैं।
45.) पिता के बाद तो केवल बड़ा भाई ही
एक अच्छे पिता बनने का किरदार निभा सकता हैं।
46.) भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता।
बहन भाई पर शायरी | Brother Quotes Shayari In Hindi
47.) भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।
48.) मेरे जीने का तू सहारा हैं,
मेरे भाई तू मुझे मेरी जान
से भी ज्यादा प्यारा हैं।
49.) जीवन में कई दोस्त आते-जातें रहते हैं
लेकिन भाई जैसा दोस्त तो
पूरे जीवन भर साथ निभाता हैं।
50.) मेरी हर जरुरत को वो पूरा करता हैं,
मुझे कभी भी किसी चीज की
कमी ना हो इस बात का ध्यान मेरा
भाई सबसे ज्यादा रखता हैं।
51.) सुख में सौ मिले,
दुःख में मिले न एक,
साथ कष्ट में जो रहे
भाई वही है नेक
52.) अपनी दुओं में जो,
उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो खुद से पहले,
बहन की फ़िकर करता है
53.) कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाई अपनी बहन के
साथ पूरी जिंदगी कितना लड़ता है। हर भाई
अपनी बहन की बिदाई पर सबसे ज्यादा रोता है।
54.) भाई पर विश्वास और प्रभु पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो
निकाल लेंगे कोई रास्ता।
55.) उसको हंसता हआ देखकर बहुत सुकून
मिल जाता है
और यह सुकून मेरी बहन की आंखों में
नजर आता है.
56.) ऐ खुदा, मेरे मेरे भाई का दामन उपहारों से सजा दे…
जीवन के बहारों को फूलों से सजा दे…
तेरा नाम लूंगा चाहे रहूंगा जिस हाल…
मेरे भाई को जिंदगी में गम की कोई वजह न दे…
57.) “खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर
पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
58.) ना देखी ऐसी यारी
ना देखा ऐसा यार
धागे से जुड़ा अटूट बन्धन
ये भाई बहन का प्यार
59.) बहन का प्यार किसी दुआ
से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियो से
फिके पड़ जाते है
पर भाई-बहन का प्यार
कभी कम नहीं होता
60.) भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।
भाई पर शायरी | Brother Shayari Quotes In Hindi
61.) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता.
62.) दिल में भरा होता है प्यार मगर
होठों पर कड़वे बोल होते हैं
मुश्किल में हमेशा साथ देने वाले
भाई बड़े अनमोल होते हैं
63.) आसमान पर सितारे हैं जितने
उतनी जिंदगी हो तेरी…
किसी की नजर ना लग
दुनिया की हर खुशी हो तेरी
64.) भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं |
65.) एक बड़े भाई की छाया व्यक्ति को
सदैव मुसीबतों से बचाए रखने का कार्य करती है।
66.) वो हर बार रिश्ता
मजबूत कर जाता है
वो मुझे मेरे नाम से नही
बहन कह कर बुलाता है…!!
67.) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
68.) सबसे अलग है भाई मेरा..,
सबसे प्यारा है भाई मेरा..,
कौन कहता है खुशियां ही सब कुछ होती है जहां में…
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भाई मेरा।
69.) भाई के प्रति प्यार के जैसा दूसरा कोई प्यार नहीं है। भाई से मिले प्यार के जैसा दूसरा कोई प्यार नहीं है।
70.) दोस्त आते और जाते रहते है, मगर भाई हमेशा पास ही रहते है. यदि वो जाते है तो अपनी याद भी छोड़ जाते हैं.
71.) भाई की सिखाई हुई हर सीख मुझे कामियाबी के दरवाजे तक ले जाने के लिए सहायता करती रहती हैं।
72.) यह एहसास की आपका भाई हमेशा आपके साथ है यह दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है।