45+ पुलिस पर सुविचार, खाकी वर्दी शायरी, स्टेटस | Police Status Quotes Shayari In Hindi With Images
पुलिस पर सुविचार, स्टेटस खाकी वर्दी शायरी | Police Status Quotes In Hindi with images
1.) जो हमारी रक्षा की खातिर
अपने शान शौक खोते है
उसे ही हम पुलिस वाले कहते हैं।
2.) पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं,
इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं।
3.) रात में केवल चोर ही नहीं घूमा करते हैं,
पुलिस वाले भी रात में घूम कर रक्षा करते हैं।
4.) धूप छाव सब सह जाते,
जीवन पथ दुर्गम गह जाते,
अरमान न बाकी रह जाते,
जब सजती है तन पर खाकी।
5.) इस देश की जनता के लिए मैं अपने हर वादे को तोड़ के आया हूँ,
खाकी वर्दी के वचन को निभाने मैं अपनों को रोता छोड़ के आया हूँ।
पुलिस खाकी वर्दी शायरी – police shayari in hindi
6.) हमारी जान है वर्दी हमारी शान है खाकी
हमारे वतन के वीरों का सम्मान है खाकी
हमारा मान है वर्दी हमारा अभिमान है खाकी
वतन के दुश्मनो तुम्हारे लिए शमशान है खाकी।
7.) मुझे अभिमान है इसका कि मैं हूं अंग वर्दी का,
बड़ी किस्मत से मिलता है ए खाकी रंग वर्दी का।
8.) जब ड्यूटी पर होता हूँ तो आंखो मे नींद नहीं होती,
ये पूलिस की नौकरी नहीं मेरी मोहब्बत है।
9.) जब दुनिया अपनों के साथ जश्न मनाती है,
उस समय भी पुलिस अपना फर्ज निभाती है।
10.) लहु देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है,
फरिस्ते तुम वतन के हो तुम्हे सज्दा हमारा है।
11.) पुलिस की वर्दी के सितारे अब भी मुझे लुभाते हैं
क्योंकि पुलिसवाले समाज को रहने लायक बनाते हैं।
12.) है खुशनसीब वो माँ जिसका लाडला चिराग,
वतन पर मरने वाला है,
वो लाडला तो तिरंगे की आन-शान पर मिटने वाला है।
13.) पुलिस वालों पर रिश्तों की जिम्मेदारी एक सवाल है,
क्यूँकि इन्हें अपनों से ज्यादा देश की जनता का ख्याल है।
Police Quotes In Hindi
14.) जो बेईमान है पुलिस वर्दी उन्हे मजबूर बनाती है,
जो ईमानदार है पुलिस वर्दी उन्हे मजबूत बनाती है।
15.) रात होते हीं पूरी दुनिया सो जाती है, बस पुलिस जागती है
जनता की सुख-चैन के लिए, वह अपना सुख चैन त्यागती है।
16.) जिस दिन से वर्दी को पहना है,
Fear ने भी अपना रास्ता बदला है।
17.) जब दुनिया जश्न मनाती है
तब पुलिस फर्ज निभाती है।
18.) चाहे दिन हो या रात, चाहे धूप हो या बरसात
जनता की सेवा के लिए हम पुलिस है आपके साथ।
19.) खून की होली आप जैसे Politician खेलते हैं
पुलिस नहीं।
20.) पुलिस वाला हूँ, बुरे वक्त में भी मुस्कुराऊंगा
अपने देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से भी लड़ जाऊंगा।।
21.) वर्दी देश की शान और गुमान को पहन कर चलते हैं,
पुलिस वाले है जान को हथेली पर रखते हैं।
Police photo shayari in hindi
22.) तेरे ही शहर में तुम्हे सरहद दिखाएगी
कभी वर्दी से पूछना सबही बताएगी।
23.) तन पर जब सब के रंग लगे।
जब होली की हुड़दग सजे।
जब चारो ओर उमंग जगे।
जब दुनिया फगुना जाती है,
तब पुलिस ड्यूटी निभाती है।
24.) आंखो मे नींद न दिल में करार,
ये मोहब्बत नहीं पुलिस कि नौकरी है मेरे यार।
25.) नशा पैसो का था
ना जाने कब देश की सेवा से हो गया
बस इसी का नाम Duty है।
26.) यही तो ज़माने का उसूल है
जरूरत हो तो पुलिस जी जान से काम करने का हौसला रखते है।
पुलिस पर शायरी – Police Shayari in hindi
27.) वर्दी में भी छुपी देश की शान हैं,
वर्दी को बेईमान कहने वालो,
पहले ये देखो कि तुम में कितना ईमान हैं।
28.) मुझे अभिमान है इसका कि मैं हूं अंग वर्दी का,
बड़ी किस्मत से मिलता है ए खाकी रंग वर्दी का।
29.) पुलिस वाला हूँ, मुश्किल वक्त में भी मुस्कराऊंगा
मुझे याद करना, तूफानी बारिश में भी आपकी सुरक्षा के लिए आऊंगा।
30.) सबसे बेहतर रंग की तलाश थी महफिल में,
हमने खाकी बता के समा बांध दिया।
Police attitude Shayari in hindi
31.) जब एक पुलिसवाला खड़ा हो जाता है,
तो सौ चोर छुप जाते है।
32.) वर्दी के सामने सारे
फैशन फीके पड़ जाते है।
33.) रात को आँखो में नीद नहीं, ना दिल मे करार,
ये मोहब्बत नही, खाकी की नौकरी है मेरे यार।
34.) पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं,
इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं।
35.) अपनों के लिए हर वादे तोड़ के आया हूँ,
मैं खाकी हूँ
आपके लिए अपनों को रोता छोड़ आया हूँ।
36.) दिन हो या रात, धूप हो या बरसात
आपकी सेवा के लिए पुलिस है आपके साथ।
37.) एक कहावत है
पुलिस वालों की ना दोस्ती अच्छी होती है,
और न इनकी दुश्मनी अच्छी होती हैं।
38.) धूप छाव सब सह जाते,
जीवन पथ दुर्गम गह जाते,
अरमान न बाकी रह जाते,
जब सजती है तन पर खाकी।
पुलिस कोट्स वर्दी स्टेटस इन हिंदी
39.) जिस दिन पुलिस की वर्दी का साथ पकड़ा,
उस दिन डर का साथ छोड़ दिया।
40.) वर्दी वालो के जीवन का भी अजब फ़साना है,
तीर भी चलाना है और परिन्दे को भी बचाना है।
41.) पुलिस वाला होना कोई आसान बात नहीं है।
सारे ख्वाब दिल मे दफनाने पड़ते है।
42.) तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी।
43.) पुलिस की जीत का बड़ा शोर होगा
तुम्हारा सिर्फ वक़्त है हमारा दौर होगा।
44.) देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें।
45.).पुलिस की वर्दी और
खून की गर्मी आदमी को बड़ा ख़ुद्दार बना देती है।
46.) कोई नाराज है तो रहने दो
पैरों में गिरकर जीना पुलिस वालो को नहीं आता।
47.) एकांत को पिघलाकर उसमे व्यस्त रहता हूँ,
पुलिस वाला हूँ मुरझाकर भी मस्त रहता हूँ।