साथ पर अनमोल सुविचार | Sath Par Quotes, Shayari In Hindi
साथ पर अनमोल सुविचार | Sath Par Quotes In Hindi
साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहाना चाहिए,
जो निभाना चाहते है
वो मौत की दहलीज़ तक
साथ नहीं छोड़ते।
अकेले ही लड़नी पड़ती है
जिंदगी की जंग,
सलाह देने वाले बहुत हैं
साथ देने वाला कोई नहीं।
सुख में सौ मिलें, दु:ख में मिले न एक
साथ कष्ट में जो रहे, साथी वही है नेक।
इस दुनिया में कोई किसी का
हमदर्द नहीं होता
लोग जनाजे के साथ भी होते हैं तो
सिर्फ अपनी हाजिरी गिनवाने के लिए।
किसी का साथ ये सोच कर मत छोड़िए कि, उसके पास कुछ नहीं है, आपको देने के लिए बस ये सोच कर उसका साथ निभाए कि उसके पास कुछ नहीं है आपके सिवा खोने के लिए।
जिन्दगी में कुछ ऐसे भी लोग मिल जाते है,
जो वादें तो नहीं करते पर साथ जिन्दगी भर निभाते है।
जिंदगी में दो चीज़ें
हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
“सांस और साथ”
सांस टूटने से तो
इंसान एक ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से
इंसान पल-पल मरता है।
एक दिन सबका साथ छूट जाता है,
हकीकत सामने आता है तो भ्रम टूट जाता है।
जिस दिन आपका
सबसे करीबी साथी आप पर
गुस्सा करना छोड़ दे
तब समझ लो कि
आप उसे खो चुके हैं।
जिसे साथ निभाना होता है
वो बेमतलब भी निभा जाता है,
और जिसे नहीं निभाना होता है
वो कोई भी एक वजह बता जाता है।
मैंने ताले से सीखा है, साथ निभाने का हुनर
वो टूट गया लेकिन कभी चाबी नही बदली ।
रहिए अपनों के साथ, रखिए अपनों को साथ ।
उजालों में मिल ही जायेगा
कोई न कोई
तलाश उसकी करो
जो अंधेरे में साथ दे।
साथ पर शायरी | Sath Par shayari
कोई साथ दे न दे, चलना तू सीख ले,
हर आग से हो जा वाकिफ जलना तू सीख ले,
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंज़िल की तरफ,
हर मुश्किल का सामना करना तू बस सीख ले।
रिश्ता सिर्फ वो नहीं
जो गम या ख़ुशी में साथ दे ,
रिश्ता वो है जो
अपनेपन का एहसास दे।
जब कदम थक जाते हैं,
तब मेरा हौसला साथ देता है और
जब सब मुँह फेर लेते हैं तो
मेरा रब साथ देता है।
आदमी दुख में साथ देने वाला होना चाहिए
खुशी में तो हिजड़े भी नाचने आ जाते हैं।
रिश्तों की अहमियत को समझो,
इन्हें जताया नहीं निभाया जाता है।
अक्सर राहों में मुसाफिरों से
साथ छूट जाया करते हैं
साथ वही निभा पाते हैं
जो रिश्तों को समझ पाते हैं।
कहते हैं कि छोड़ने वाले, छोड़ जाते हैं, मुक़ाम कोई भी हो। पर निभाने वाले, निभा ही जाते हैं, चाहे हालात कैसे भी हों।
जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया,
छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया।
जला चिराग कि कब तक न जाने रात रहे,
रौशनी में कम से कम ये साया साथ रहे।
सारे साथी काम के
सबका अपना मोल ,
जो संकट में साथ दे
वो है सबसे अनमोल।
कब तक साथ निभाते हैं लोग,
आँसुओं की तरह बदल जाते हैं लोग।
वो जमाना और था लोग रोते थे गैरों के लिए,
आज तो अपनों को रुला कर मुस्कराते हैं लोग।
जाने क्यों लोग बदल जाते है,
जाने क्यों मीठे रिश्तें कड़वे हो जाते है,
जाने क्यों अनजान लोग दोस्त बनकर
जीवन भर साथ निभाते है।
अपने वो नहीं जो तस्वीर में साथ हो,
अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ में साथ हो।
शर्ते लगाईं जाती नहीं दोस्ती के साथ,
कीजिये मुझे कबूल मेरी हर कमी के साथ।
साथ रहना जरुरी नहीं,
साथ निभाना जरुरी है।
साथ चाहिए तो उम्र भर का चाहिए,
कुछ पल साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दे देते है।
वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है,
लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है।
कोई साथ दे या न दे
चलना मुझे आता है
हर आग से वाकिफ हूँ
जलना मुझे आता है।
खिलाफ कितने है ये मुद्दा नहीं,
बस साथ कितने है ये जरूरी है।