युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी | Yuva Josh Shayari In Hindi With Images
युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी | Yuva Josh Shayari In Hindi With Images
हम से टकराकर मुसीबतों को
अब पीछे मुड़ना पड़ेगा
झुकाएंगे आसमां
चाहे आसमां से ऊपर उड़ना पड़ेगा।
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान है।
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से ही उड़ान है।
लश्कर कितने भी हो हम घुटने नहीं टेकेंगे,
क्योकि हमारी रगो में खून नहीं जूनून दौड़ता है ।
जो निरंतर परिश्रम करता है खामोशी से
उसकी कामयाबी शोर मचाती है जोरों से।
बुलावे नहीं भेजे जाते युद्ध-ए-स्वाभिमान में,
युवा खुद ब खुद चले आते हे युद्ध के मैदान में।
हर दर्द के पीछे आने वाला सुकून होता है,
हार कर भी जीतने का जूनून होता है,
लोगो की रगो में आज भी दौड़ता वो खून होता है,
गिर के भी खड़ा हो जाये,
वही जिसमे लड़ने का जूनून होता है ।
ख़ुद की ज़िंदगी दूसरों पर न
आश्रित कीजिए
करना है गर ख़ुद को साबित
तो ख़ुद ही ख़ुद को प्रेरित कीजिए।
ख़ुद ही ख़ुद का सहारा बन
तारों की भीड़ में ध्रुव तारा बन
देखती रह जाए ज़माने की नज़रें
तू कुछ ऐसा नज़ारा बन।
ख़ुद ही ख़ुद को साबित करना होगा
हर कठिनाई को पराजित करना होगा
होती नहीं ज़िंदगी ख़ुद- गुलज़ार
इसे ख़ुद फूलों से शुशोभित करना होगा।
जो ख़ुद के भरोसे आगे बढ़ेगा
सफलता की चोटी पर वही चढ़ेगा
जो ठान लेता है वो हिमालय पर्वत पर चढ़ जाता है
जिसे ख़ुद पर भरोसा नहीं वो असमंजस में पड़ जाता है।
खुशबु बन कर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं।
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
हार कर निराश मत होना,
उम्मीद और विश्वास को मत खोना।
जिंदगी में चुनौती सिर्फ वीरो को मिलती है,
बिना लक्ष्य प्राप्त किये चैन से मत सोना।
हौसलों के तरकश में कोशिशों,
का वो तीर जिंदा रखो।
हार जाओ चाहे सब कुछ मगर,
फिर से जितने की वो उम्मीद जिंदा रखो।
करके दिखाऊंगा मन में जब यह
धारणा बन जाएगी
तो एक दिन तुम्हारी कामयाबी
लोगों के लिए प्रेरणा बन जाएगी।
क्या होगा थोड़ा डगमगायगी कश्ती,
तूफान ऐ समंदर भी जंग के लिए तैयार है,
मालूम है अकेला हूँ सफर ऐ ज़िन्दगी में,
मेरा जश्न ऐ जीत उस पार है।
गिरते-गिरते एक दिन चलना सीख जाओगे,
हारते-हारते एक दिन जीतना सीख जाओगे।
लक्ष्य जितना बड़ा होगा,
उतना बड़ा बलिदान चाहिए,
जिद्द, जुनून और दृढ़ निश्चय
का स्वाभिमान चाहिए।
बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है।
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।
हर कामयाबी पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका गुलाम होगा ।
हौसलें बुलन्द कर के रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जयेगा।
अकेला तू पहल कर देख,
तो काफिला खुद ब खुद बन जायेगा।
आँखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है
मंजिले आवाज देंगी सफर जारी रखो।
तू सूरज से उजाले की खैरात ना मांग,
तू जुगनू ही सही अपने जुनून पर ऐतबार रख।
● स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई पर 35+ मोटिवेशनल शायरी