120+ अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार – Atal Bihari vajpayee quotes in hindi/भारत के इतिहास में 25 दिसंबर की तारीख सिर्फ क्रिसमस डे के तौर पर ही नहीं, बल्कि सुशासन दिवस के रूप में भी दर्ज है। प्रत्येक वर्ष भारतीय 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाते हैं। एक आदर्श राजनेता के तौर पर मशहूर अटल बिहारी वाजपेयी पहले ऐसे प्रधानमंत्रा थे, जिन्होंने 26 राजनीतिक दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह जीवन के शुरुआती दिनों में स्वयं सेवक संघ में शामिल हुए। वे हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे।[2] वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लंबे समय तक राष्‍ट्रधर्म, पाञ्चजन्य (पत्र) और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया। आज हम पढ़ेंगे अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार – Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

● अस्पृश्यता कानून के विरुद्ध ही नहीं, वह परमात्मा तथा मानवता के विरुद्ध भी एक गंभीर अपराध है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मानव और मानव के बीच में जो भेद की दीवारें खड़ी हैं, उनको ढहाना होगा, और इसके लिए एक राष्ट्रीय अभियान की आवश्यकता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● कृषि-विकास का एक चिंताजनक पहलू यह है कि पैदावार बढ़ते ही दामों में गिरावट आने लगती है। हम एक विश्व के आदर्शों की प्राप्ति और मानव के कल्याण तथा उसकी कीर्ति के लिए त्याग और बलिदान की बेला में कभी पीछे पग नहीं हटाएंगे।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● अन्न उत्पादन के द्वारा आत्मनिर्भरता के बिना हम न तो औद्योगिक विकास का सुदृढ़ ढांचा ही तैयार कर सकते है और न विदेशों पर अपनी खतरनाक निर्भरता ही समाप्त कर सकते हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मैं हिन्दू परम्परा में गर्व महसूस करता हूं लेकिन मुझे भारतीय परम्परा में और ज्यादा गर्व है।

 

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

– अटल बिहारी वाजपेयी

● एटम बम का जवाब क्या है? एटम बम का जवाब एटम बम है और कोई जवाब नहीं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मुझे अपने हिंदुत्व पर अभिमान है, किंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि मैं मुस्लिम विरोधी हूं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● आप दोस्तों को बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसियों को नहीं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मनुष्य-मनुष्य के संबंध अच्छे रहें, सांप्रदायिक सद्‌भाव रहे, मजहब का शोषण न किया जाए, जाति के आधार पर लोगों की हीन भावना को उत्तेजित न किया जाए, इसमें कोई मतभेद नहीं है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● कोई इस बात से इंकार नहीं कर सकता है कि देश मूल्यों के संकट में फंसा है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मुझे शिक्षकों का मान-सम्मान करने में गर्व की अनुभूति होती है। अध्यापकों को शासन द्वारा प्रोत्साहन मिलना चाहिए। प्राचीनकाल में अध्यापक का बहत सम्मान था। आज तो अध्यापक पिस रहा है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● सूर्य एक सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। मगर ओस भी तो एक सच्चाई है, यह बात अलग है कि क्षणिक है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● निराशा की अमावस की गहन दिशा के अंधकार में हम अपना मस्तक आत्म-गौरव के साथ तनिक ऊँचा उठाकर देखें।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हमें उम्मीद है कि दुनिया प्रबुद्ध स्वार्थ की भावना से कार्य करेगी।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● पाकिस्तान कश्मीर, कश्मीरियों के लिए नहीं चाहता। वह कश्मीर चाहता है पाकिस्तान के लिए। वह कश्मीरियों को बलि का बकरा बनाना चाहता  है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मेरा कहना है कि सबके साथ दोस्ती करें लेकिन राष्ट्र की शक्ति पर विश्वास रखें। राष्ट्र का हित इसी में है कि हम आर्थिक दृष्टि से सबल हों, सैन्य दृष्टि से स्वावलम्बी हों।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● राजनीति काजल की कोठरी है। जो इसमें जाता है, काला होकर ही निकलता है। ऐसी राजनीतिक व्यवस्था में ईमानदार होकर भी सक्रिय रहना, बेदाग छवि बनाए रखना, क्या कठिन नहीं हो गया है?

– अटल बिहारी वाजपेयी

● बिना हमको सफाई का मौका दिए फांसी पर चढ़ाने की कोशिश मत करिए, क्योंकि हम मरते-मरते भी लड़ेंगे और लड़ते-लड़ते भी मरने को तैयार हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● कुर्सी की मुझे कोई कामना नहीं है। मुझे उन पर दया आती है जो विरोधी दल में बैठने का सम्मान छोड्‌कर कुर्सी की कामना से लालायित होकर सरकारी पार्टी का पन्तु पकड़ने के लिए लालायित हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● जातिवाद का जहर समाज के हर वर्ग में पहुंच रहा है। यह स्थिति सबके लिए चिंताजनक है। हमें सामाजिक समता भी चाहिए और सामाजिक समरसता भी चाहिए।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● लोकतंत्र वह व्यवस्था है, जिसमें बिना मृणा जगाए विरोध किया जा सकता है और बिना हिंसा का आश्रय लिए शासन बदला जा सकता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● राष्ट्र की सच्ची एकता तब पैदा होगी, जब भारतीय भाषाएं अपना स्थान ग्रहण करेंगी।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● भारत की जितनी भी भाषाएं हैं, वे हमारी भाषाएं हैं, वे हमारी अपनी हैं, उनमें हमारी आत्मा का प्रतिबिम्ब है, वे हमारी आत्माभिव्यक्ति का साधन हैं। उनमें कोई छोटी-बड़ी नहीं है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हिन्दी वालों को चाहिए कि हिन्दी प्रदेशों में हिन्दी को पूरी तरह जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रतिष्ठित करें।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होनी चाहिए। ऊंची-से-ऊंची शिक्षा मातृभाषा के माध्यम से दी जानी चाहिए।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● जलना होगा, गलना होगा और हमे कदम मिलकर एक साथ चलना होगा।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हमारे पड़ोसी कहते है की एक हाथ से ताली नही बजती, हमने कहा चुटकी तो बज ही सकती है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मै मरने से नही डरता हूँ, बल्कि बदनामी होने से डरता हूँ।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हमारा देश एक मन्दिर है और हम इसके पुजारी, हमे राष्ट्रदेव की पूजा में खुद को समर्पित कर देना चाहिए।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मौत की उम्र क्या दो पल भी नही, जिन्दगी का सिलसिला, आज कल का नही।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मै जी भर जिया, मै मन से मरु, लौट के आउगा, फिर कुच से क्यों डरु।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● जीवन के इस फूल को पूर्ण रूप से पूरी ताकत के साथ खिलाए।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● भारत के प्रति निष्ठा रखने वाले सभी भारतीय एक है भले ही उनका मजहब, जाति, प्रदेश अलग ही क्यों न हो।

 

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मै चाहता हूँ भारत फिर से एक महान राष्ट्र बने, शक्तिशाली बने, पूरे विश्व के राष्ट्रों में पहला स्थान पाए।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मै हिन्दू परम्परा में गर्व महसूस करता हूँ लेकिन भारतीय परम्परा में अभूतपूर्व गर्व होता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● इन्सान बने, केवल नाम से ही नही, रूप से नही, शक्ल से नही बल्कि बुद्धि से, हृदय से, ज्ञान से।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हर इन्सान को चाहिए वह परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े!

– अटल बिहारी वाजपेयी

● टूट सकते है मगर हम झुक नही सकते।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मजहब बदल लेने से राष्ट्रीयता नही बदलती और ना ही संस्कृति में परिवर्तन होता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● इतिहास ने, भूगोल ने, संस्कृति ने परम्परा ने, धर्म ने, नदियों ने हमे आपस में बाधा है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मनुष्य जीवन अनमोल निधि है, पुण्य का प्रसाद है । हम केवल अपने लिए न जिएं, औरों के लिए भी जिएं । जीवन जीना एक कला है, एक विज्ञान है । दोनों का समन्वय आवश्यक है ।

 

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मैं पाकिस्तान से दोस्ती करने के खिलाफ नहीं हूं । सारा देश पाकिस्तान से संबंधों को सुधारना चाहता है, लेकिन जब तक कश्मीर पर पाकिस्तान का दावा कायम है, तब तक शांति नहीं हो सकती ।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● अगर परमात्मा भी आ जाए और कहे कि छुआछूत मानो, तो मैं ऐसे परमात्मा को भी मानने को तैयार नहीं हूं किंतु परमात्मा ऐसा कह ही नहीं सकता ।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है, जिसे हम सौ करोड़ देशवासियों, जिन्हें भारतीय होने का गर्व है, के सहयोग से पूरा न कर सकें। ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका हम समाधान न निकाल सके। ऐसी कोई चुनौती नहीं है, जिसका हम सामना न कर सकें तथा ऐसा कोई अवसर नहीं है, जिसका हम लाभ न उठा सकें।

 

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

– अटल बिहारी वाजपेयी

● जब मैं कारगिल के सैनिकों से जाकर मिला तो वहां मुझे पूरा भारत दिखाई पड़ा नागालैंड से आसम से तमिलनाडु से लगभग सभी प्रदेशों से सैनिक देश के लिए लड़ रहे थे धर्म या क्षेत्र के कारण उनके बीच कोई दूरी नहीं थी

– अटल बिहारी वाजपेयी

● कारगिल ने एक बार फिर बता दिया कि जब हमारे देश के उन को ललकारा जाता है तो हम सभी भारतीय पूर्ण विश्वास और दृढ़निश्चय के साथ एकता की मुट्ठी बांध खड़े हो जाते हैं और चुनौती का मिलकर सामना करते हैं

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हमें एकता की मुट्ठी को ढीला नहीं छोड़ना चाहिए नई चुनौतियां हमारा दरवाजा खटखटा रही है

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हम सभी को याद है कि गांधीजी ने हमे एक मंत्र दिया था। उन्होंने कहा था- “यदि कोई दुविधा हो कि तुम्हें क्या करना है तो तुम भारत के उस सबसे असहाय व्यक्ति के बारे में सोचो और स्वयं से पूछो कि क्या तुम जो कुछ करने जा रहे हो, उससे उस व्यक्ति की भलाई होगी।”

 

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

– अटल बिहारी वाजपेयी

● वित्तीय क्षेत्र मे सुधारों के लिए नए नियम लागू करने होंगे, ताकि भारत शेष विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके

– अटल बिहारी वाजपेयी

● वित्तीय सुधार लाने के लिए एक कार्यक्रम तैयार करना होगा, जिसके लिए व्यय- प्रबंध व्यवस्था को सुधारा जाएगा, कर ढांचे में व्यापक सुधार लाए जाएंगे और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का पुनर्गठन करने और विनिवेश करने के लिए एक नई प्रणाली तैयार की जाएगी;

– अटल बिहारी वाजपेयी

● निवेश, जिसमे विदेशी प्रत्यक्ष निवेश भी शामिल है, को बढ़ावा देना, जिसके लिए समुचित उपाय किए जाएंगे तथा उन अडचनों को हटाना, जिनकी वजह से काफी विलंब होता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● विकास की प्राथमिकताए नए सिरे से निर्धारित की जाएगी, जैसे- सबको पीने का
पानी, प्राथमिक शिक्षा, ग्रामीण इलाको में सड़क और आवास की व्यवस्था ।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जाएंगे और संबंधित संस्थाओं को मजबूत किया जाएगा। इस कठिन कार्य मे हम निजी क्षेत्र का सहयोग और भागीदारी भी चाहते हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● यदि हम एक साथ मिलकर कार्य करे तो ये सभी कार्य पूरे किए जा सकते हैं। आइए, हम मिलकर आगे बढ़ें, जैसा कि हमें ‘गीता’ में बताया गया है- बोध्यन्ता परस्परम् अर्थात् ज्ञान को एक-दूसरे में बांटे।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हमारे सामने अनगिनत अवसर हैं। यदि हम एकजुट रहेगे तो हम अपने राष्ट्रीय हित के लिए प्रत्येक अवसर का उपयोग कर सकते हैं चाहे समृद्धि काल हो या विपत्ति काल। भारत की सबसे बड़ी विशेषता उसकी एकता है, और मेरी सरकार हर कीमत पर इस एकता को बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

– अटल बिहारी वाजपेयी

● आतकवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई जारी रहेगी और उसे किसी भी रूप मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योकि इससे कानून की अवज्ञा का भाव बढता है। भ्रष्टाचार को भी सहन नहीं किया जाएगा। जिन विषयो पर सबसे पहले कानून बनाए जाते हैं, उसके अंतर्गत लोकपाल बिल लाया जाना शामिल है। गंगोत्री को शुद्ध रखकर ही गंगा की पवित्रता को कायम रखा जा सकता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● विश्व तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। हम अपनी आंतरिक समस्याएं जब तक सुलझा नहीं लेते, तब तक यह रुका तो नहीं रहेगा और न ही तब तक इंतजार करता रहेगा। जनसंख्या तेजी से बढ़ने, अनियंत्रित शहरीकरण, आपको रोजगार मिलने जैसी हमारी अपनी समस्याएं इसलिए ठहर तो नहीं जाएंगी कि हमारे यहां सरकार नहीं है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● जातिगत स्वार्थों से ऊपर उठें।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● गुटबाजी से ऊपर उठे ।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● संकीर्णता से ऊपर उठें।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● अपने नजदीकी समूह के स्वार्थ से ऊपर उठे ।

– अटल बिहारी वाजपेयी

चुनाव जब हो, वोट अवश्य दें।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● और वोट देते समय केवल एक ही बात – अपने प्यारे देश का हित ध्यान में रखे।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● आज हम पहले से अधिक मजबूत हैं। पोखरण ने हमे ताकत दी है। इससे हममें आत्मविश्वास पैदा हुआ है। दबावों का मुकाबला करते हुए हमने अग्नि-2 का सफल Q परीक्षण किया। इसे हमारे शस्त्रागार में शामिल कर लिया जाएगा।

 

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

– अटल बिहारी वाजपेयी

● पीएसएलवी तथा इनसेट 2 ई सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में छोड़े गए हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने एक नहीं, बल्कि तीन उपग्रहों को एक ही राकेट से अतरिक्ष मे भेजा और उन्हे वहा अपने नियत स्थानो पर स्थापित कर दिया। यह एक शानदार उपलब्धि है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● भारत के प्रति विश्व के नजरिए मे भी काफी बदलाव आया है। पिछले वर्ष हमने पोखरण जैसा एक बड़ा कदम, जो हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी था, उठाया यह एक ऐसा कदम था, जिस पर बहुत पहले से सोचा जा रहा था, किंतु दबाव के कारण यह कदम नहीं उठाया जा सका।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● कुछ देश हमारे मूल्यांकन से सहमत नहीं थे। कुछ ने तो हमे एक गैर-जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में देखना चाहा। किंतु आज साल भर के भीतर भारत विश्व समुदाय के लिए एक जिम्मेदार राष्ट्र का पर्याय बन गया है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● विश्व ने देख लिया है कि हम अपने राष्ट्रीय हितो पर आंच नहीं आने देंगे, चाहे वह परमाणु अस्त्र क्षमता विकसित करने की बात हो, चाहे मिसाइल क्षमता विकसित करने की बात या अपनी मातृभूमि से दुश्मनों को बाहर लदेडने की बात हो।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● विश्व ने देख लिया है कि हम उन दबावो के आगे नहीं झुकेंगे, जो हमारे राष्ट्रीय हित में उठाए गए कदमो मे रोड़ा अटकाएं। साथ ही विश्व ने यह भी देख लिया है कि हम जो भी कुछ करेंगे, वह आत्मरक्षा के लिए करेंगे, आक्रमण के लिए नहीं

– अटल बिहारी वाजपेयी

● विश्व ने यह भी समझ लिया है कि हम सब कुछ अत्यधिक सयम और जिम्मेदारी के साथ करने में सक्षम हैं। ये ऐसे सिद्धांत है, जिनका हमने पाकिस्तान द्वारा हम पर थोपे गए करगिल युद्ध के दौरान पालन किया। हमारी जवाबी कार्रवाई सोच-समझ की थी, वह कुछ इस स्तर तक प्रभावशाली थी कि दुश्मन हतप्रभ रह गया।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● आज दुनिया इस बात को अच्छी तरह से समझ गई है कि आत्मरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, भारत करेगा। दुनिया यह भी समझ गई है कि चाहे कितना भी भडकाया जाए, भारत बड़ी जिम्मेदारी और संयम से कार्रवाई करेगा। इससे संसार में भारत की सास बढी है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● पाकिस्तान के साथ संबंधों को सुधारने के लिए लाहौर की बस यात्रा की गई। इससे दुनिया समझ गई कि हम सचमुच शांति और मित्रता के साथ रहना चाहते हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● सभ्यता कलेवर है, संस्कृति उसका अन्तरंग। सभ्यता सूल होती है, संस्कृति सूक्ष्म। सभ्यता समय के साथ बदलती है, किंतु संस्कृति अधिक स्थायी होती है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● जीवन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता, उसका पूर्णता में ही विचार किया जाना चाहिए।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मैं अपनी सीमाओं से परिचित हूं। मुझे अपनी कमियों का अहसास है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मोटे तौर पर शिक्षा रोजगार या धंधे से जुड़ी होनी चाहिए। वह राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में सहायक हो और व्यक्ति को सुसंस्कारित करे।

 

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मनुष्य जीवन अनमोल निधि है, पुण्य का प्रसाद है। हम केवल अपने लिए न जिएं, औरों के लिए भी जिएं। जीवन जीना एक कला है, एक विज्ञान है। दोनों का समन्वय आवश्यक है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● राष्ट्र की सच्ची एकता तब पैदा होगी, जब भारतीय भाषाएं अपना स्थान ग्रहण करेंगी।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● निराशा की अमावस की गहन निशा के अंधकार में हम अपना मस्तक आत्म-गौरव के साथ तनिक ऊंचा उठाकर देखें। विश्व के गगनमंडल पर हमारी कलित कीर्ति के असंख्य दीपक जल रहे हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● साहित्य और राजनीति के कोई अलस-अलग खाने नहीं होते। जो राजनीति में रुचि लेता है, वह साहित्य के लिए समय नहीं निकाल पाता और साहित्यकार राजनीति के लिए समय नहीं दे पाता, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं, जो दोनों के लिए समय देते हैं। वे अभिनन्दनीय हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● भारत के लोग जिस संविधान को आत्म समर्पित कर चुके हैं, उसे विकृत करने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मैं पाकिस्तान से दोस्ती करने के खिलाफ नहीं हूं। सारा देश पाकिस्तान से संबंधों को सुधारना चाहता है, लेकिन जब तक कश्मीर पर पाकिस्तान का दावा कायम है, तब तक शांति नहीं हो सकती।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● दरिद्रता का सर्वथा उन्मूलन कर हमें प्रत्येक व्यक्ति से उसकी क्षमता के अनुसार कार्य लेना चाहिए और उसकी आवश्यकता के अनुसार उसे देना चाहिए।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● नर को नारायण का रूप देने वाले भारत ने दरिद्र और लक्ष्मीवान, दोनों में एक ही परम तत्त्व का दर्शन किया है

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हिन्दी की कितनी दयनीय स्थिति है, यह उस दिन भली-भांति पता लग गया, जब भारत-पाक समझौते की हिन्दी प्रति न तो संसद सदस्यों को और न हिन्दी पत्रकारों को उपलब्ध कराई गई।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● भारत की सुरक्षा की अवधारणा सैनिक शक्ति नहीं है। भारत अनुभव करता है सुरक्षा आन्तरिक शक्ति से आती है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● कृषि-विकास का एक चिंताजनक पहलू यह है कि पैदावार बढ़ते ही दामों में गिरावट आने लगती है। हम एक विश्व के आदर्शों की प्राप्ति और मानव के कल्याण तथा उसकी कीर्ति के लिए त्याग और बलिदान की बेला में कभी पीछे पग नहीं हटाएंगे।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● संयुक्त परिवार की प्रणाली सामाजिक सुरक्षा का सुंदर प्रबंध था, जिसने मार्क्स को भी मात कर दिया था।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होनी चाहिए। ऊंची-से-ऊंची शिक्षा मातृभाषा के माध्यम से दी जानी चाहिए।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● भगवान जो कुछ करता है, वह भलाई के लिए ही करता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● पाकिस्तान हमें बार-बार उलझन में डाल रहा है, पर वह स्वयं उलझ जाता है। वह भारत के किरीट कश्मीर की ओर वक्र दृष्टि लगाए है। कश्मीर भारत का अंग है और रहेगा। हमें पाकिस्तान से साफ-साफ कह देना चाहिए कि वह कश्मीर को हथियाने का इरादा छोड़ दे।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● इतिहास ने, भूगोल ने, परंपरा ने, संस्कृति ने, धर्म ने, नदियों ने हमें आपस में बांधा है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● अगर भ्रष्टाचार का मतलब यह है कि छोटी-छोटी मछलियों को फांसा जाए और बड़े-बड़े मगरमच्छ जाल में से निकल जाएं तो जनता में विश्वास पैदा नहीं हो सकता। हम अगर देश में राजनीतिक और सामाजिक अनुशासन पैदा करना चाहते हैं तो उसके लिए भ्रष्टाचार का निराकरण आवश्यक है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● लोकतंत्र बड़ा नाजुक पौधा है। लोकतंत्र को धीरे- धीरे विकसित करना होगा। केन्द्र को सबको साथ लेकर चलने की भावना से आगे बढ़ना होगा।

 

अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार | Atal Bihari vajpayee quotes in hindi
Atal Bihari vajpayee quotes in hindi

 

– अटल बिहारी वाजपेयी

● समता के साथ ममता, अधिकार के साथ उगत्मीयता, वैभव के साथ सादगी-नवनिर्माण के प्राचीन स्तंभ हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● मानव और मानव के बीच में जो भेद की दीवारें खड़ी हैं, उनको ढहाना होगा, और इसके लिए एक राष्ट्रीय अभियान की आवश्यकता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● अन्न उत्पादन के द्वारा आत्मनिर्भरता के बिना हम न तो औद्योगिक विकास का सुदृढ़ ढांचा ही तैयार कर सकते है और न विदेशों पर अपनी खतरनाक निर्भरता ही समाप्त कर सकते हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● बिना हमको सफाई का मौका दिए फांसी पर चढ़ाने की कोशिश मत करिए, क्योंकि हम मरते-मरते भी लड़ेंगे और लड़ते-लड़ते भी मरने को तैयार हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● हिन्दी वालों को चाहिए कि हिन्दी प्रदेशों में हिन्दी को पूरी तरह जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रतिष्ठित करें।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● भारत की जितनी भी भाषाएं हैं, वे हमारी भाषाएं हैं, वे हमारी अपनी हैं, उनमें हमारी आत्मा का प्रतिबिम्ब है, वे हमारी आत्माभिव्यक्ति का साधन हैं। उनमें कोई छोटी-बड़ी नहीं है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● अस्पृश्यता कानून के विरुद्ध ही नहीं, वह परमात्मा तथा मानवता के विरुद्ध भी एक गंभीर अपराध है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● राजनीति काजल की कोठरी है। जो इसमें जाता है, काला होकर ही निकलता है। ऐसी राजनीतिक व्यवस्था में ईमानदार होकर भी सक्रिय रहना, बेदाग छवि बनाए रखना, क्या कठिन नहीं हो गया है?

– अटल बिहारी वाजपेयी

● कुर्सी की मुझे कोई कामना नहीं है। मुझे उन पर दया आती है जो विरोधी दल में बैठने का सम्मान छोड्‌कर कुर्सी की कामना से लालायित होकर सरकारी पार्टी का पन्तु पकड़ने के लिए लालायित हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● अगर किसी को दल बदलना है तो उसे जनता की नजर के सामने दल बदलना चाहिए। उसमें जनता का सामना करने का साहस होना चाहिए। हमारे लोकतंत्र को तभी शक्ति मिलेगी जब हम दल बदलने वालों को जनता का सामना करने का साहस जुटाने की सलाह देंगे।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● पाकिस्तान कश्मीर, कश्मीरियों के लिए नहीं चाहता। वह कश्मीर चाहता है पाकिस्तान के लिए। वह कश्मीरियों को बलि का बकरा बनाना चाहता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● सदा से ही हमारी धार्मिक और दार्शनिक विचारधारा का केन्द्र बिंदु व्यक्ति रहा है। हमारे धर्मग्रंथों और महाकाव्यों में सदैव यह संदेश निहित रहा है कि समस्त ब्रह्मांड और सृष्टि का मूल व्यक्ति और उसका संपूर्ण विकास है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● साहित्यकार का हृदय दया, क्षमा, करुणा और प्रेम से आपूरित रहता है। इसलिए वह खून की होली नहीं खेल सकता।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● लोकतंत्र वह व्यवस्था है, जिसमें बिना मृणा जगाए विरोध किया जा सकता है और बिना हिंसा का आश्रय लिए शासन बदला जा सकता है।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● शिक्षा आज व्यापार बन गई है। ऐसी दशा में उसमें प्राणवत्ता कहां रहेगी? उपनिषदों या अन्य प्राचीन ग्रंथों की उगेर हमारा ध्यान नहीं जाता। आज विद्यालयों में छात्र थोक में आते हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● शिक्षा के द्वारा व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है। व्यक्तित्व के उत्तम विकास के लिए शिक्षा का स्वरूप आदर्शों से युक्त होना चाहिए। हमारी माटी में आदर्शों की कमी नहीं है। शिक्षा द्वारा ही हम नवयुवकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत कर सकते हैं।

– अटल बिहारी वाजपेयी

● जातिवाद का जहर समाज के हर वर्ग में पहुंच रहा है। यह स्थिति सबके लिए चिंताजनक है। हमें सामाजिक समता भी चाहिए और सा

– अटल बिहारी वाजपेयी

यह भी पढ़ें

महात्मा गांधी के अनमोल विचार

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल राजनीतिक विचार ओर नारे

क्रांतिकारी भगत सिंह के अनमोल विचार

रानी लक्ष्मी बाई के नारे ओर विचार

शिवाजी महाराज के 20 प्रेरक कथन ओर विचार