Kamya Mishra IPS Biography In Hindi (Husband, Age, Current posting, Father, Marriage, Instagram, Rank)
काम्या मिश्रा ने अपने प्रतिभा और काबलियत को दुनिया के सामने रखा है। उन्होंने यह दिखाया है कि बेटियों को भी अपने सपनों को पूरा करने का अधिकार है। उन्होंने अपनी लगन और परिश्रम से अपने आईपीएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया है। चलिए उनकी इस अद्भुत यात्रा के बारे में जानते हैं।
Kamya Mishra IPS Early life
काम्या का जन्म ओडिशा के एक शहर में हुआ था। वे अपने बचपन से ही विद्यार्थी रही हैं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा में अनोखा कारनामा कर दिखाया और अपने क्षेत्र में सर्वोच्च 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। काम्या ने उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय का चयन किया। वहां उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज, जो कि एक प्रसिद्ध महिला कॉलेज है, से स्नातक की डिग्री हासिल की। उनका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा में सफल होना था, जिसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई का एक निश्चित रूप बनाया था।
Kamya Mishra IPS Upsc Rank
वे पहले से ही यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयार हो रहे थे, जो कि बहुत ही मुश्किल होती है और जिसमें अधिकांश लोगों को कई बार कोशिश करनी पड़ती है। लेकिन काम्या ने अपनी क्षमता का प्रमाण दिया और पहली ही कोशिश में इस परीक्षा को पास कर लिया। उन्होंने 2019 में यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 172वां स्थान प्राप्त किया और इंडियन पुलिस सर्विस में शामिल हुए। मीडिया के मुताबिक, उस समय उनकी आयु सिर्फ 22 वर्ष थी। उन्हें पहले हिमाचल प्रदेश का कैडर मिला था, लेकिन बाद में उन्हें बिहार का कैडर दिया गया था।
Kamya Mishra IPS Marriage (Husband)
आईपीएस अफसर के रूप में काम्या के साथ-साथ उनके पति अवधेश सरोज भी कार्यरत हैं। वे बिहार कैडर के हैं और 2021 में शादी कर चुके हैं। उनका विवाह समारोह उदयपुर में हुआ था। अवधेश ने अपनी पढ़ाई आईआईटी बॉम्बे से पूरी की है।
Kamya Mishra IPS current posting
Kamya Mishra IPS posted as Assistant SP- CID, Patna, Bihar
Kamya Mishra IPS Instagram I’d – @kamyaa_misra
Read Also
- छोटे से कस्बे से निकली युवती ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई फिर ips का सफर तय किया काफी प्रेरणादायक है इनकी कहानी | Ilma Afroz Ips Biography In Hindi
- मां दिहाड़ी मजदूर और पिता दर्जी हैं बेटा UPSC एग्जाम पास कर बना कलेक्टर बताया ऐसे की पढ़ाई | Vijay Amruta Kulange Ias Biography In Hindi
- शादी के दबाव और परिवार के ताने के बीच खुद को 6 महीने कमरे बंद करके पढ़ाई की IAS बनकर निकलीं | Nidhi Siwach Ias Biography In Hindi
- एक ऐसी ips ऑफिसर जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया पिता भी आईएएस थे पढ़ाई में हैं गोल्ड मेडलिस्ट | Simala Prasad Ips Biography In Hindi
- 5 किलोमीटर नदी पार करके जाते थे स्कूल पिता ने कर्ज लेकर Upsc की तैयारी कराई बेटा बना IAS
- पति पत्नी दोनो ias यूपीएससी एग्जाम की पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती फिर शादी की पत्नी को तैयारी करवाई बनाया आईएएस