कोरोना वायरस कोट्स इन हिंदी | coronavirus quotes in hindi

कोरोना वायरस कोट्स इन हिंदी | coronavirus quotes in hindi


कोरोना वायरस कोट्स इन हिंदी | coronavirus quotes in hindi

कोरोना वायरस कोट्स इन हिंदी | coronavirus quotes in hindi


●•● भारत में कुछ लोग ऐसे भी है

जो कोरोना से संक्रमित हुए,

परेशान हुए, दवा करवाएं

और अभी भी वे इस सामन्य

खांसी और बुखार की बीमारी

समझते है। भीड़ में मास्क लगाने को

कह दो तो उल्टा ज्ञान देते है।


●•● कोरोना की मार से अब तक यूं ही बेदम रक्खे हैं

ऊपर से मानवता रोती हिंसा के गम रक्खे हैं

इसपर-उसपर अभी से बहकर सारे आंसू सूख गए

अभी न जाने और सफर में कितने मातम रक्खे हैं।


निर्दोष जीवों को मारकर खा रहा इंसान है,

इसलिए कोरोना वायरस से परेशान है।


●•● कोरोना को रोकने में सरकार का साथ दीजिये,

इस बीमरी की शंका होने पर टोल फ्री नंबर पर बात कीजिये।


घर में खुद को कैद में रक्खो बाहर आओ जाओ मत,

दूर दूर से प्यार निभाओ सब को छूए जाओ मत,

अपने ऊपर संयम रक्खो तभी सफलता पाओगे,

जो औरों ने अपनाई है वो गलती दुहराओ मत।


●•● कुदरत के करिश्मे के आगे सारी दुनिया हारी है,

बुद्धि के अहंकार पर कोरोना वायरस भारी है।


●•● जो मौत से नहीं डरते थे,

अब वो कोरोना वायरस से डर रहे है।


हम को दूरी बनाये रखनी है,

अपनी दुनिया सजाये रखनी है,

कैद में रखिये खुद को थोड़े दिन

जिन्दगी है, बचाए रखनी है।


●•● देश के युवा लड़कियों से

दिल बाद में लगायें,

सबसे पहले कोरोना वायरस

का टीका लगवायें।


दुःख की नदी बड़ी है, हिम्मत न हार जाना

आशा की नाव पर चढ़, हंसकर ही पार जाना।


●•● कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है. वो तब तक आपके घर नहीं आएगा जब तक आप उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलते है. घर पर ही रहे, उसे लेने बाहर न जाएँ. धन्यवाद।


अपनी बीबी चाँदी और दुसरे की बीबी सोना,

अपनी खांसी, खाँसी और दुसरे की खांसी कोरोना।


●•● कोरोना वायरस से होती है नफरत,

एक बार हो जाए तो फैलती ही जाती है।


●•● कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से

ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो।


●•● कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ रहा है,

गर्लफ्रेंड से भी मिलने का दिल नही कर रहा है।


कितनी बार बताया जाए आना जाना ठीक नहीं,

वक्त बुरा है, घर से बाहर कदम बढ़ाना ठीक नहीं,

आज सामने मौत खड़ी है अगर हराना है इस को

शोर मचाना, भगदड़, हलचल, भीड़ जुटाना ठीक नहीं।


●•● कोरोना वायरस का डर

तो देखो साहब,

जिस उम्र में हल्दी लगती है

उस उम्र में हल्दी वाला

दूध पीना पड़ रहा है।


हर चमकती चीज सोना नहीं होती है,

हर इंसान की खांसी कोरोना नहीं होती है।


●•● कोरोना ने हमे बहुत कुछ सिखाया है,

कोरोना ने हमारी कमियों को दिखाया है।


सहमी है शाम जागी हुई रात इन दिनों

कितने खराब हो गये हालत इन दिनों।


●•● ये कोरोना तो चंद दिनों का है,

इश्क़ तो सदियों से लाइलाज है।


बकरी का, मुर्गी का…

सबका बदला लेगा,

ये चीनी कोरोना वायरस…


●•● घर से निकलने से पहले

एक बार जरूर सोचें कि

ऐसी क्या मजबूरी है

जो जिन्दगी से ज्यादा जरूरी है।


कोरोना से है सबका जीवन बदहाल,

सरकार कड़े फ़ैसले ले हर हाल।


●•● हर तरफ फैली ये लाइलाज बीमारी है,

कोरोना वायरस को घोषित करो कि ये महामारी है।


कोरोना वायरस है एक बड़ी महामारी,

इसको फैलने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी।


●•● अनमोल है जिन्दगी इसे बचाये रखो,

प्रेम कम मत करो पर दूरी बनाये रखो।


रहें दूर सब से रिश्तेदारी यूँ निभायेंगे,

सजग हम नागरिक है जिम्मेदारी यूँ निभायेंगे,

ये जब तक सारी दुनिया पर रहेगा जान का खतरा,

करेंगे फोन ही पर बात यारी यूँ निभायेंगे।


●•● जीवो पर दया करो और प्रकृति से प्यार,

वरना हर कोई होगा कोरोना वायरस का शिकार।