50+ एहसास पर सुविचार, शायरी | Ehsaas Quotes In Hindi

एहसास पर सुविचार, शायरी | Ehsaas Quotes, Shayari In Hindi


एहसास पर सुविचार, शायरी | Ehsaas Quotes, Shayari In Hindi

एहसास पर सुविचार| Ehsaas Quotes In Hindi


ऐ खुदा लोग बनाये थे पत्थर के अगर, मेरे एहसास को शीशे का न बनाया होता।


हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो, तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो।


तकलीफ़ मिट गई

मगर एहसास रह गया,

ख़ुश हूँ कि कुछ न

कुछ तो मेरे पास रह गया।


छुपे छुपे से रहते हैं सरे

आम नहीं हुआ करते,

कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं

उनके नाम नहीं हुआ करते।


क़िफ़ायती दरो पर एहसास बिक रहे हैं,

चलो थोड़े तुम खरीद लो, थोड़े हम खरीद ले।


अपनी हालात का ख़ुद एहसास नहीं मुझको,

मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं


खुदा एक बार उसे यह एहसास दिला दे,

कितना इंतज़ार किया है ज़रा उसे बता दे.


एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो, इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़माँ कर देखो।


मेरे दिल की उम्मीदों

का हौसला तो देखो,

इंतज़ार उसका है

जिसे मेरा अहसास तक नहीं.


तुझे पाना ही मेरी मोहब्बत नहीं,

तेरे एहसास भी मेरे जीने की वजह हैं।


होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास,

एक बार मुझे मर तो जाने दो.


जब लगा था ‘तीर’

तब इतना दर्द ना हुआ था,

जख्म का एहसास तब हुआ,

जब कमान देखी अपनो के हाथ।


अपने एहसास से

छू कर मुझे चन्दन कर दो,

में सदियों से अधूरा हूँ

मुझे मुकम्मल कर दो,


मेरे लिए अहसास मायने रखता है,

रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो।


भरोसे के एहसास पर

जिंदा रहती है मोहब्बत,

सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चला करते हैं।


अब उदास होना भी अच्छा लगता है,

किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,

मैं दूर रहकर भी किसी की यादों में हूँ,

यह एहसास होना भी अच्छा लगता है।


महज किसी का मिलना, या बिछड़ना प्यार नही. एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे वही प्रेम है।


बस एक एहसास की कमी है उसमें,

वरना चाहत में बेमिसाल है वो .


एहसास बदल जाते हैं

बस और कुछ नहीं,

वरना एक ही दिल से

होती हैं मोहब्बत और नफरत।


ये मत पूछ एहसास की शिद्दत क्या थी,

धूप ऐसी थी कि साये को भी जलते देखा।


याद तो सब की आती है मगर, तुम्हारी याद का एहसास ही, कुछ खास होता है।.


टूट ही जाये तो बेहतर है वो बंधन,

जिनमें एहसास नहीं होते।


कितना प्यार है तुमसे वो

लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,

महसूस कर मेरे एहसास

को गवाही कहाँ से लाऊं


मुझे मालूम नहीं मेरी

आखों को तलाश किसकी है,

तुझे देखता हूँ

तो मंजिल का एहसास होता है।


दोस्ती में ना कोई वार,

ना कोई दिन होता हैं,

ये तो वो एहसास है

जिसमे बस यार होता हैं.


यह ज़रूरी नही की हर

रिश्ते का कोई नाम हो,

पर प्यार का एहसास

कभी दिल से कम न करना.


एक दिन तुम्हे एहसास होगा

कि क्या था मैं तुम्हारे लिए .

पर तब तक मैं तुम्हारी

जिंदगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा .


ये कैसी रोशनी है कि एहसास बुझ गया​​,

​हर आँख पूछती है कि मंज़र कहाँ गए


वजूद शीशे का हो तो

पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते,

एहसास-ए-चाहत ना मिले

तो हस्ती बिखर जाती है.


तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे,

की हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा.


किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये,

किसी की चाहत का एहसास किया कीजिये,


ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी,

धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा.


हम दिल के सच्चे

कुछ एहसास लिखते है,

मामूली शब्दों में ही

सही कुछ खास लिखते हैं।


अपने ग़म से कहो हर

वक़्त मेरे साथ रहे,

एक एहसान करो

उस को मुसलसल कर दो,


पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास.


सब भूल जाता हूँ

आप के सिवा यह क्या मुझे हुआ है

क्या इसी एहसास को

दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।


हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,

आपने दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,

हम तो बैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,

क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।


तुम लाख छुपाओ चेहरे

से एहसास हमारी चाहत का,

दिल जब भी तुम्हारा धड़का है

आवाज़ यहां तक आयी है।


एहसास पर शायरी | Ehsaas Shayari In Hindi


एहसास-ए-मुहब्बत के

लिए बस इतना ही काफी है,

तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं।


तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र

तेरा एहसास तेरा ख्याल,

तू खुदा तो नहीं…

फिर हर जगह क्यों है।


मौत का नही खौफ

मगर एक दुआ है रब से,

कि जब भी मरु तेरे होने

का एहसास मेरे साथ मर जाये।


एक अहसास तेरा,

मुकम्मल जिंदगी मेरी,

एक खुशी तेरी,

सौ दुआ-ए-रूह मेरी.


तुम दूर हो,मगर

दिल में ये एहसास होता है,

कोई है जो,

हर पल दिल के पास होता है।


याद आए तो आँखें बंद न करना, हम चले भी जाए तो गम न करना. यह ज़रूरी नही की हर रिश्ते का कोई नाम हो, पर प्यार का एहसास कभी दिल से कम न करना।


पल-पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास. विश्वास से बनते हैं रिश्ते, और रिश्ते से बनता है कोई खास।


माँ के एहसास की परछाई, मेरे साथ है हर पल. फिर मै यह कैसे कह दूँ कि, मेरे पास मेरी माँ नही।


किसी से बस इतना ही नाराज होना, कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए. इतना भी नाराज मत होना कि, उसे आपके बिना जीने की आदत पड़ जाए।


महज किसी का मिलना, या बिछड़ना प्यार नही. एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे वही प्रेम है।


खुदा एक बार उसे यह एहसास दिला दे, कितना इंतज़ार किया है ज़रा उसे बता दे. हर पल देखते हैं रास्ता उसी का, ना इंतज़ार करना पड़े, मुझे ऐसी नींद सुला दे।


कैसे बयान करे आलम दिल की बेबसी का, वो क्या समझे दर्द आंखों की नमी का, उनके चाहने वाले इतने हो गये की. उन्हे एहसास नहीं हमारी कमी का।


भरी महफ़िल में भी रहूँ, पर तुम्हारी ही कमी का एहसास होता है, तुम्हारे साथ होने से, सब के पास होने का एहसास होता है।


मेरे आँगन के सन्नाटे को, तेरी पायल की झंकार चाहिए. झम-झम बरसते एहसास-ए-सावन में, तुम्हारा प्यार चाहिए।


यह भी पढ़ें


● भावनात्मक सुविचार, स्टेटस

● अतीत पर अनमोल सुविचार

● हार जीत पर अनमोल सुविचार, शायरी

● साहस और हिम्मत देने वाले अनमोल विचार 

● साहस और हिम्मत देने वाले अनमोल विचार

● स्वामी विवेकानंद जी के 52 प्रेरणादायक विचार