सिर्फ 16 साल की उम्र में इस दुनिया से जाने के बावजूद कई लोगों को जीना सिखाने वाली एन फ्रैंक का जन्म साल 1929 में जर्मनी में हुआ था। यह वह समय था जब जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की तानाशाही चल रही थी। हिटलर ने उस समय कई यहूदियों को कैद करके रखा था और कितने ही यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया था। उस समय एन फ्रैंक का परिवार भी कैद में था, उस छोटी बच्ची ने यह सारी घटना अपनी एक डायरी में लिखी यह डायरी को बाद में एक फेमस बुक बनी। एन फ्रैंक बेहद मशहूर किताब, ‘द डायरी ऑफ अ यंग गर्ल’ की लेखिका हैं। 1942 से 1944 तक विश्वयुद्ध के दौरान हुए अनुभव उन्होंने अपनी डायरी में लिखे थे जिन पर ये किताब प्रकाशित हुई थी। इस किताब की 3 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं जिनका अलग अलग भाषाओं में अनुवाद भी किया गया।