मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना युवाओं को हर माह 10 हजार रु. मिलेंगे
प्रदेश के 18 से 29 वर्ष के युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थाओं में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपए मिलेंगे।
योजना में 12वीं से लेकर स्नातकोत्तर डिग्रीधारी युवा शामिल होंगे।
किसे, कितना स्टायपेंड मिलेगा
बारहवीं पास8,000
किसे, कितना स्टायपेंड मिलेगा
आईटीआई उत्तीर्ण8,500
किसे, कितना स्टायपेंड मिलेगा
डिप्लोमा उत्तीर्ण9,000
किसे, कितना स्टायपेंड मिलेगा
स्नातक या उच्च शिक्षित 10,000
योजना में कब, क्या होगा
सात जून 2023 से प्रतिष्ठानों का पंजीयन ।
15 जून से युवाओं का पंजीयन ।15 जुलाई से युवाओं के आवेदन लेने की शुरुआत।31 जुलाई से प्रतिष्ठानों और शासन के मध्य अनुबंध ।
एक अगस्त से युवाओं की उपस्थिति शुरू होगी।31 अगस्त से प्रशिक्षण शुरू होगा। अगले माह युवाओं के खाते में राशि पहुंचेगी।
ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट भी मिलेगामध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT का सर्टिफिकेशन दिया जाएगा।
इन क्षेत्रों से जुड़ी ट्रेनिंग देंगे इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म व ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र और उद्योग।
पुणे- बैंगलुरू में वर्कशॉप: कैबिनेट ने तय किया है कि पूणे और बेंगलुरू में 22 मई से 6 जून 2023 तक इंडस्ट्री वर्कशॉप लगेगी। 7 जून से ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों का और ओं 15 जून से युवाओं का पंजीयन होगा।