चंद्रशेखर आज़ाद के क्रांतिकारी अनमोल विचार | Chandra Shekhar Azad Quotes In Hindi
चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ। चंद्रशेखर बेहद कम्र उम्र में देश की आजादी की लड़ाई का हिस्सा बने थे। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होने अँग्रेज़ों की नाक मे दम कर दिया था। वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल व शहीद भगत सिंह जैसे क्रान्तिकारियों के साथियों में से थे।
चंद्रशेखर आज़ाद के अनमोल विचार | Chandra Shekhar Azad Quotes In Hindi With Images
जब तक यह बमतुल बुखारा (आजाद की बंदूक का नाम) मेरे पास है। किसने अपनी माँ का दूध पीया है, जो मुझे जीवित पकड़ के ले जाए।
● सच्चा धर्म वही है जो स्वतंत्रता को परम मूल्य की तरह स्थापित करे।
● यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता है, तो उसका जीवन व्यर्थ है।
● जीवित रहते मैं अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करता रहूंगा। किसी भी क्षण मैं मातृभूमि की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने से पीछे नहीं हटूंगा।
● चिंगारी आज़ादी की सुलगती मेरे जिस्म में हैं।
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं।
मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है।
कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है।● मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा घर जेल है।
● गिरफ्तार हो कर अदालत में हाथ बांध मुझे बंदरिया का नाच नहीं नाचना है। आठ गोली पिस्तौल में हैं और आठ का दूसरा मैगजीन है। पंद्रह दुश्मन पर चलाऊंगा और सोलहवी यहां। (चन्द्रशेखर आजाद अपनी पिस्तौल को अपनी कनपटी पर रखते हुए)
● दूसरों को खुद से आगे बढ़ते हुए मत देखो। प्रतिदिन अपने खुद के कीर्तिमान तोड़ो, क्योंकि सफलता आपकी अपने आप से एक लड़ाई है।
● जो दुश्मन हमारी धन संपदा और संस्कृति को लूट रहे हैं, उन्हें लूटना और उनसे अपनी धन संपदा की रक्षा करना कोई गुनाह नहीं है।
● भले ही मेरा प्राम्भिक जीवन आदिवासी इलाके में बीता है लेकिन मेरे दिल में संपूर्ण मातृभूमि बस्ती है।
● मैं एक ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।
● मैं जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए शत्रु से लड़ता रहूंगा।
● आज़ाद की कलाई में हथकड़ी लगाना बिलकुल असंभव है। एक बार सरकार लगा चुकी, अब तो शरीर के टुकड़े टुकड़े हो जाएँगे, लेकिन जीवित रहते पुलिस बंदी नहीं बना सकती।
● मातृभूमि की इस दुर्दशा को देखकर अगर आपके लहू में क्रोध नहीं है, तो ये पानी है जो आपकी रगों में बह रहा है। ऐसी जवानी का क्या मतलब अगर वो मातृभूमि के काम ना आए।
● दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे।
आज़ाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे।
● शत्रु के साथ कैसी नम्रता ? हमारी नम्रता का ही फल है कि आज हमारी मातृभूमि संकट में है।
● अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है।
जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।
चंद्रशेखर आजाद द्वारा लिखी गई कविता Poem by chandra shekhar azad in hindi
● भारत माता के वीर सपूतों उठो,
तुम कब तक यूँ ही बैठे रहोगे,
मातृभूमि का संकट
क्या तुम्हे दिखाई नहीं देता।● ग़र इश्क करना ही है तो वतन से करो
मरना ही है तो वतन की खातिर मरो।● आजाद सी वो आन हो और वैरियों से वैर हो,
ताव मूछों को देता चले कि दुश्मन सारे ढेर हो,
और बची आखरी पिस्टल की गोली भी चीख-चीख कर बोले,
चलाने वाला मुझे कोई फिर आजाद जैसा शेर हो।● चिंगारी आजादी की सुलगेगी मेरे जिस्म में है
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है
मौत जहां जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है
कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है।
● मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ है , मेरी कलम
मैं इश्क़ लिखना चाहूं , तो इंकलाब लिख जाता है।
आपको चंद्रशेखर आज़ाद के क्रांतिकारी अनमोल विचार | Chandra Shekhar Azad Quotes In Hindi कैसे लगे हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ!
यह भी पढ़ें
• क्रांतिकारी भगत सिंह के अनमोल विचार – Bhagat Singh famous quotes in hindi
• सुभाष चंद्र बोस के अनमोल राजनीतिक विचार ओर नारे – Subhash chandra bose slogan quotes in hindi
• रानी लक्ष्मी बाई के नारे ओर विचार – Rani lakshmi bai quotes in hindi
• महात्मा गांधी के शैक्षिक सामाजिक राजनीतिक अनमोल विचार | Mahatma Gandhi quotes in hindi
• सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार – Sardar Vallabhbhai patel quotes in hindi