Relationship Paisa Quotes In Hindi(रिश्ते और पैसे पर शायरी): हमेशा से ही इंसान पैसे ओर रिश्ते दोनो को ही अपने पास अधिक मात्रा मे चाहता हे, लेकिन जब पैसा अधिक मात्रा मे आ जाता हे तो इंसान कभी कभी खुद पर इसी बात का गुरूर भी करने लगता हे ओर वह रिश्ते को नजरअंदाज करने लगता हे इसलिए आज ज़िंदगी की स्च्चाई ओर पैसों की अहमियत बताते यह paisa aur rishte quotes in hindi आज शेयर किए जेया रहे हे
Relationship Paisa Quotes In Hindi | रिश्ते और पैसे पर शानदार विचार, शायरी
● रिश्ते भी अजीब होते हैं, कभी पैसे के नाम से बनते हैं तो कभी दिल के जज्बात से।
● रिश्तों की ताकत पैसों से नहीं, बल्कि सच्चाई और वफ़ादारी से होती है।
● दुनियां में पैसा और शाबाशी लेना
तो सभी चाहते हैं, मगर देना कोई नहीं चाहता हैं.
● रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसान है.
● पैसों के पीछे भागने वाली यह दुनिया
हमारा साथ तब तक देती है
जब तक आपके पास पैसा है
● पैसा आने पर बटुआ फूल जाता है,इंसान रिश्ता, दोस्ती, प्यार सब भूल जाता है।
● एक बात तो पता लग गई ,प्यार तो रहना ही कहां था पैसा ना हो तो ज्यादा दिन दोस्त भी साथ नहीं रहते
● जब तक रिश्तों में दिल की बातें होती हैं, तब तक दौलत का कोई महत्व नहीं होता।
● रिश्तों की ताकत पैसों से नहीं, बल्कि वफ़ादारी और समझदारी से होती है।
● रिश्तों में जब दौलत की बात आती है, तो सारी सच्चाई कहीं छिपी हो जाती है।
● खुद को इतना काबिल बना लो ना की आप पैसे के पीछे ना भागो! बल्कि पैसा आपके पीछे भागे!
● जिस पर पैसा नहीं उसे कहाँ पूछा जाता है, यहाँ जिसके पास पैसा होता है उसे पूजा जाता है।
● मैंने अपनो से ज्यादा गैरों पे भरोसा किया।तकदीर का खेल तो देखो।पैसों के चमक ने गैरों का असली रंग दिखा दिया।
● रिश्तों में पैसों से ज़्यादा महत्व होता है, साथ सफ़र और खुशियों की कमाई होती है।
● पैसा होने पर किसी को बेइज़त मत करना याद रखना पैसा किसी का नहीं होता।
● आजकल रिश्ते प्यार से नहीं पैसे देख कर निभाए जा रहे हैं
● रिश्तों के बिना ज़िंदगी बेबस हो जाती है, पैसों के बिना ज़िंदगी अधूरी हो जाती है।
● रिश्ते तोड़ता है पैसा जब आता है, उन्हें याद नहीं होता कि वो कब आता है।
● जब तक रिश्तों में दिल जुड़ा हो, तब तक दौलत का कुछ नहीं खतरा।
● रिश्तों में कोई माने न माने, पैसा कभी दोस्त नहीं बन सकता।
● जान के सौदे होते देखे है ईमान बिकते देखे हैं, कुछ रुपयों के बदले मैंने इंसान बिकते देखे हैं।
● पैसों के चलते किए रिश्ते, कभी नहीं बन पाते अमर।
● जब दौलत रिश्तों से बढ़कर होती है, तो सच्चे रिश्ते हमेशा फिक्र में रहते हैं।
● लोहा लोहे को काटता होगा जनाब यहाँ पैसे वालों का पैसे वालों से बहुत अटूट रिश्ता है।
● रिश्ते तोड़ता है पैसा जब आता है, उन्हें याद नहीं होता कि वो कब आता है।
● जब तक रिश्ते में दिल की बातें होती हैं, तब तक दौलत का कोई महत्व नहीं होता।
● रिश्तों की महत्ता है समझना, पैसों की महत्ता है उधार लेना।
Paisa Aur Rishte Quotes In Hindi
● जब पैसों से बन जाए रिश्तों का बंधन, तो वो रिश्ता दिन दूर तक नहीं ट
● ये जो पैसों के लिए किसी को भी छोड़ देते हैं याद रखना दोस्त पैसा किसी का नहीं होता।
● रिश्ते बनते हैं ज़िन्दगी में दिलों से, पैसे से नहीं, क्योंकि पैसों की कीमत सबके लिए समान नहीं होती।
● जीते जी दोस्तों का साथ देर तक याद रहता है, फिर चाहे उस सफ़र में पैसे कम हों या ज्यादा।
● रिश्ते तभी साफ होते हैं, जब उन्हें पैसों से दूर रखा जाता है।
पैसा और रिश्ता शायरी (Rishte Our Paisa Shayari)
● कुछ लोग ख़्वाब खरीदने के लिए नींद बेच देते हैं, कुछ लोग ज़मीन खरीदने के लिए ज़मीर बेच देते हैं।
● ये जो आज पैसा है दौलत है, सब माँ-बाप की ही बदौलत है।
● दुनिया गिरती है आकर पैरों के आगे, सब कुछ फीका हो गया है पैसों
● भाई ने भाई को और,बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया,इतना बड़ा हो गया ये पैसा,की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया
● सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ,सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ।
● पैसा कभी पूछता नहीं कर्म इंसान का,
मगर इंसान जरूर पूजता है पैसो को, जैसे धर्म हो इंसान का..!!
● जब बात पैसे की हो तो सब हाँ में हाँ मिलाते हैं, लोग इंसान से नहीं उसकी औकात से हाथ मिलाते हैं।
● जिसके पास पैसा होता है उनके सब क़रीब होते है, उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं।
● आपके पास पैसा है…तो लोग पूछते है… कैसा हैं?छोड़ो इन मतलबी लोगो को,इनका स्वभाव ही ऐसा हैं…।
● खूब सारा पैसा कमाना है क्योंकि पैसे को ही भगवान मानता ये जमाना है।
● जरूरतें कम कर लो जितना भी पैसा कमाओगे अधिक होगा, जरूरतें अधिक कर लो जितना भी पैसा कमाओगे कम होगा।
● किसी के कहने पर नहीं अपने आप कराता है, इलज़ाम इंसान पर है पर पैसा सारे पाप कराता है।
● अब लोगो का क्या है।ये तो कुछ भी बोलते है।।माना जरूरी है अब पैसा।पर अब ये
● लिखने वाले ने तो लिख दिया,दौलत साथ नहीं जाएगीलेकिन ये नहीं लिखा किजीते जी बहुत काम आएगी…।
● रंग पैसे ने अपना कुछ ऐसा जमाया है, की इंसान भूल गया पैसे ने उसे नहीं उसने पैसे को बनाया है।
● अरब खरब धन जोड़िए करिए लाख फरेब, इसे रखोगे कहाँ तुम नहीं कफन में जेब।
● कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में, इंसान और इंसानियत को बिकते देखा है मैंने बाज़ारों में।
● इंसान की तकलीफ किसी को नजर नहीं आती
सब बस अपना काम नजर आता है।
● जूतों की क़ीमत है जान की किसे परवाह है, पैसा ही मंदिर अब पैसा ही दरगाह है।
● पैसा कुछ इस क़दर बोलता है साहब की पैसे वालों से तो गूंगे भी आकर हाल पूछते हैं।
● पैसा इसलिए भी जरूरी कमाना हो गया है क्योंकि पैसे का ही दीवाना आज सारा ये जमाना हो गया है।
Rishte Paisa Shayari
● पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है, पर इंसान पैसे को ऊपर नहीं ले जा सकता।
● सब ठीक था हमारे बीचमगर पैसा बीच मे आ गयाहस्ता खेलता रिश्ता ये पैसा खा गया।
● जब पास में पैसा हो तो ही लोग पूछते है कैसा है, क्या करें ऐसे मतलबी लोगो का इनका स्वाभाव ही ऐसा है।
● लोगों को झुकते देखा है कैसे कैसो के आगे, सब कुछ छोटा सा लगता है पैसों के आगे।
● बस किसी ने बड़ी तो किसी ने छोटी खानी है, फिर इंसान चाहे कितना ही अमीर क्यों ना हो जाए रोटी ही खानी है।
● ज़िंदगी बस नौकरी, पैसा, पति और शादी नहीं होती, ज़िंदगी में मोहब्बत, रिश्ते साथ और अपनापन भी होता है।
● पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर नींद नही
पैसा भोजन दे सकता हैं पर भूख नही
पैसा अच्छे कपडे दे सकता हैं पर सुन्दरता नही लेकिन पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता हैं सुकून नही।
● कोई दौलत पर नाज करता हैं,कोई शोहरत पर राज करता है।
जिसके पास आप जैसा दोस्त हो,वो इंसान हमेशा खुश रहता है।
● पैसा कम हो तो इंसान ज्यादा बोलता है,
पैसा ज्यादा हो तो इंसान कम बोलता है…!
● जिन्दगी मिलती है जिन्दादिली से जीने के लिए, लोग मेहनत से कमायें पैसे को उड़ाते है पीने के लिए।
● बेच कर अपना लहू भेजा था पैसा बाप ने शहर में।
बेटे ने महबूबा को तोहफा दे दिया।
● पैसे कमाए ज़िन्दगी को खर्च कर
अब ले जा भी नहीं सकते पैसे ऊपर जेब में रख कर।
● जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता है
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन है
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता
तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं।
आपको Relationship Paisa Quotes In Hindi | रिश्ते और पैसे पर शानदार विचार, शायरी कैसे लगे हमें कोमेंट करके ज़रूर बताएँ